निरसा/निरसा बाजार: निरसा क्षेत्र की एक और नन बैंकिंग कंपनी रिलायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ निवेशकों ने मंगलवार को थाना में रकम हड़पने की शिकायत की है.
कंपनी के निवेशक भुनेश्वर भुइंया, भागीरथ भुइंया, गया देवी, परमेश्वर कुमार भुइंया, उदय नारायण पांडेय व गीता ने एक साथ शिकायत दर्ज करायी है. इनमें से एक भरोसी भुइंया की मृत्यु हो गयी है और उनकी पत्नी गया देवी ने शिकायत पत्र में हस्ताक्षर किया है.
सभी शिकायतकर्ता बैजना कोलियरी, सिंदरी साइडिंग, पिठाकियारी व पांडेयडीह गोपालपुर के रहने वाले हैं. इनका कहना है कि कंपनी के सीएमडी रामप्रवेश पांडेय निरसा, डायरेक्टर रामनिवास पांडेय निरसा व असलम अंसारी, गोरांडी, कुल्टी, वर्धवान व एजेंट पिंटू कुमार पांडेय निरसा ने एमआइएस व फिक्स्ड डिपोजिट के तहत कंपनी में निवेश कराया. फिक्स्ड डिपोजिट की रकम भी नहीं मिली है. उक्त छह निवेशकों से कंपनी ने 15 लाख 33 हजार रुपये निवेश कराये. कंपनी के सीएमडी, डायरेक्टर व एजेंट ने पांच वर्ष में दोगुना व आठ वर्ष में तीन गुना रकम देने का वादा किया ता. परंतु जनवरी 2013 से भुगतान नहीं किया जा रहा है.
किसने कितनी राशि निवेश करायी : 24 नवंबर 2011 को भुनेश्वर ने एमआइएस के तहत एक लाख रुपया, भागीरथ ने एफडी के तहत तीन लाख, स्व भरोसी भुइंया ने एमआइएस के तहत पांच लाख, परमेश्वर ने 24 अगस्त 2012 को 2 लाख का एमआइएस, उदय ने 11 फरवरी 2012 को 40 हजार का एफडी तथा गीता देवी ने 3 जून 2012 को 3 लाख 3 हजार रुपये का एफडी करायी. अब कंपनी इन्हें रकम नहीं दे रही है.
कार्रवाई के बाद भी नहीं खुली नींद
निरसा थाना में दर्जनाधिक नन-बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद भी लोगों की नींद नहीं खुली. प्राय: कंपनियों में ताला लटक गया. फिर भी कुछ कंपनी चोरी-छिपे अपने अभियान में लगी रही. रिलायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कार्यालय धनबाद में है और सीएमडी, डायरेक्टर निरसा व कुल्टी(बंगाल) क्षेत्र के रहने वाले हैं. कंपनी द्वारा निर्गत कागजात में रजिस्टर्ड ऑफिस का पता वीआइपी रोड, तेघरिया कोलकाता-59 अंकित है. 14 फरवरी 2013 को निरसा पुलिस ने क्षेत्र की कई कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की, परंतु इसमें इस कंपनी का नाम नहीं था. इसके बाद भी निवेशकों ने इस कंपनी पर विश्वास जताया.
कोई लेना-देना नहीं
पुलिस डायरेक्टर रामनिवास पांडेय को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. इधर, सीएमडी के भाई सह डायरेक्टर रामनिवास पांडेय का कहना है कि मेरा इस कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है. आज सुबह उनका भाई पिंटू पांडेय वाहन लेकर जा रहा था, तो कुछ लोगों ने वाहन रोक लिया. थाना से बुलावा आने पर वह पहुंचे. वह निरसा पोस्ट ऑफिस में एजेंट हैं.