धनबाद: नगर निगम की पूर्व उप प्रशासक शैल प्रभा कुजुर के खिलाफ प्रपत्र ‘क ‘ गठित करने का निर्देश डीसी ने दिया है. निगम सूत्रों के मुताबिक उप प्रशासक शैल प्रभा कुजुर पर एक मामले में मुख्यालय से जांच का आदेश आया था.
प्रशासक आनंद मोहन सिंह को जांच करनी थी. लेकिन उप प्रशासक शैल प्रभा कुजुर ने प्रशासक आनंद मोहन सिंह का हस्ताक्षर कर क्लीन चिट की फर्जी रिपोर्ट भेज दी. उपायुक्त के निर्देश पर पुन: जांच की जा रही है. इधर उप प्रशासक के कार्यकाल के ऑडिट में सहयोग नहीं करने पर सिंदरी अंचल के सहायक मनोज कुमार को शो कॉज भी किया गया है.
क्या है मामला : शैल प्रभा कुजुर उप प्रशासक के साथ सिंदरी के कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में थी. प्रशासक आनंद मोहन सिंह ने एक पत्र जारी कर सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि अंचल स्तर से किसी तरह की राशि की निकासी नहीं होगी. लेकिन शैल प्रभा कुजुर ने कार्यपालक पदाधिकारी के नाम से चेक से कई पेमेंट लिये. कुछ सेल्फ चेक से भी पेमेंट का मामला है. सिंदरी के एक कर्मचारी की शिकायत पर जांच का आदेश आया था.