मामला था प्रेम प्रसंग का
Advertisement
जीजा-साला ने मिल कर की थी जीतू पांडेय की हत्या
मामला था प्रेम प्रसंग का धनबाद : केसीपीएल के इलेक्ट्रिशियन जीतू पांडेय (महुदा निवासी) की हत्या एक योजनाबद्ध तरीके से की गयी थी. पुलिस को घटनास्थल से एक लड़की की तसवीर, प्रेम पत्र, पैर की बिछिया व मोबाइल की एक बैटरी मिली थी. इसी आधार पर पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया. फोटो व मोबाइल […]
धनबाद : केसीपीएल के इलेक्ट्रिशियन जीतू पांडेय (महुदा निवासी) की हत्या एक योजनाबद्ध तरीके से की गयी थी. पुलिस को घटनास्थल से एक लड़की की तसवीर, प्रेम पत्र, पैर की बिछिया व मोबाइल की एक बैटरी मिली थी. इसी आधार पर पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया. फोटो व मोबाइल नंबर के आधार पर कॉल डिटेल, टावर लोकेशन के आधार पर अजय सहिस को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में अजय ने अपने बहनोई आनंद सहिस, विक्रम सिंह का नाम लिया. सभी ने अपना अपराध पुलिस के समक्ष स्वीकार कर लिया है.
पुलिस को बताया कि हमारी बहन को होली के समय भी जीतू ने रंग लगाने का प्रयास किया था. उस वक्त भी जीतू को मारने के लिए हमारे परिजनों ने दौड़ाया था. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बिंदुओं की जानकारी दी. बताया कि जीतू की हत्या भुजाली से की गयी थी, भुजाली को पुरुलिया के तालाब में फेंक दिया गया था, जो पुलिस को नहीं मिल सकी. लड़की शादी के बाद भी जीतू से मिलती थी.
सूचना अजय को मिली तो अजय ने अपने बहनोई आनंद को पुरुलिया से बुलवाया और दोनों ने मिलकर देवघर के विक्रम से जान मारने की बातचीत की और जीतू को 23 जून की सुबह हत्या कर दी. इसके बाद आनंद यहीं रुक गया और अजय पुरुलिया भाग गया. विक्रम का पुराना अापराधिक इतिहास रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement