23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में देर से बढ़ी चिंता

बरसो बादल. आसमान की ओर टकटकी लगाये हैं किसान मॉनसून के आने में करीब 15 दिनों का विलंब हो चुका है. अगर और आठ-10 दिनों तक बारिश नहीं हुई तो जिले में खरीफ फसल की पैदावार पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. धनबाद : आम तौर पर धनबाद में मॉनसून 15 जून तक पहुंच जाता […]

बरसो बादल. आसमान की ओर टकटकी लगाये हैं किसान

मॉनसून के आने में करीब 15 दिनों का विलंब हो चुका है. अगर और आठ-10 दिनों तक बारिश नहीं हुई तो जिले में खरीफ फसल की पैदावार पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
धनबाद : आम तौर पर धनबाद में मॉनसून 15 जून तक पहुंच जाता है और खेतों में काम शुरू हो जाता है. लेकिन इस वर्ष बोआइ में देरी हो चुकी है. जिले के कुछ प्रखंडों में बिचड़ा लगा दिया गया है और किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाये हैं. बादल उमड़-घुमड़ तो रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे. अनुमान था कि इस साल सामान्य से अधिक बारिश होगी.
अनुपात से कम बारिश: जून में धनबाद में बारिश का अनुपात 208 एमएम है. लेकिन 29 जून तक 148.4 एमएम ही बारिश हुई. जबकि वर्ष 2015 में 160.8, 2014 में 113.4, 2013 में 224.4, 2012 में 83.1, 2011 में 350.5, 2010 में 104 व 2009 में 65.2 एमएम बारिश जून में हुई थी.
जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद
जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार मांझी ने बताया कि बीज लगाने का समय आ गया है. लगभग सभी प्रखंड में बिचड़ा डाला जा रहा है. बारिश नहीं होने से थोड़ा चिंता बढ़ी है. लेकिन जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद है और अच्छी फसल होने की संभावना है.
खेत में बिचड़ा लगा दिया गया है, लेकिन बारिश नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है. जब तक बारिश नहीं होगी तब तक पौधे नहीं बढ़ेंगे और इसका बुरा प्रभाव धान की खेती में देखने को मिलेगा.
लक्ष्मी कांत महतो, निपनिया (बलियापुर)
पिछले साल भी धनबाद में बारिश नहीं हुई और इसका असर हम लोगों की खेती पर देखने को मिला. इस बार उम्मीद थी की जून माह से अच्छी बारिश होगी, लेकिन इस बार भी बारिश नहीं हो रही है.
उमेश महतो, निपनिया (बलियापुर)
अभी तो खेत सूख चुके है, किसी तरह बिचड़ा डाला गया है. पैक्स में भी बीज भरपूर मात्रा में नहीं है. कुछ बीज नहीं मिल रहे हैं. यदि बीज मिले तो ऊपर की जमीन पर इसे लगाया जायेगा.
मथुरा महतो, परघा (बलियापुर)
हल्की-फुल्की बारिश हो रही है. इससे खेत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. बिचड़ा डालने के बाद पौधे आयेंगे और रोपनी शुरू होगी. जब तक खेत में कीचड़ नहीं होगा रोपनी संभव नहीं.
रकाल महतो, फुलोडीह (बलियापुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें