28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुल नहीं रहा अनुबंधकर्मी के करोड़पति बनने का राज

एसीबी को अब तक पता नहीं चला है प्रमोद के वैध या अवैध कारोबार का धनबाद : एनअारएचएम के अनुबंधकर्मी प्रमोद कुमार कैसे करोड़पति बना, उसकी आय का साधन क्या है, कहां-कहां पूंजीनिवेश किया है, यह एसीबी को पता नहीं चल पा रहा है. प्रमोद की गैरहाजिरी से जांच एजेंसी को परेशानी आ रही है. […]

एसीबी को अब तक पता नहीं चला है प्रमोद के वैध या अवैध कारोबार का

धनबाद : एनअारएचएम के अनुबंधकर्मी प्रमोद कुमार कैसे करोड़पति बना, उसकी आय का साधन क्या है, कहां-कहां पूंजीनिवेश किया है, यह एसीबी को पता नहीं चल पा रहा है. प्रमोद की गैरहाजिरी से जांच एजेंसी को परेशानी आ रही है. एजेंसी को इस बात का भी कोई प्रमाण नहीं मिला है कि प्रमोद कोई अवैध कारोबार करता है. नियमानुसार डीए केस में कार्रवाई करने से पूर्व बचाव पक्ष को पूरा मौका देना है. बचाव पक्ष को साबित करना है कि उसकी संपत्ति आय से अधिक नहीं है. वास्तविक आय है.
एसीबी को प्रमोद की पत्नी प्रिया सिंह ने भी व्यवसाय के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है. वह व्यवसाय करने की बात कहती है. एजेंसी को बालू का व्यवसाय की बात कही गयी थी. चरचा है कि प्रमोद ने हाल के दिनों में बालू व शराब के ठेके में पैसे निवेश किये हैं. हालांकि एक सप्ताह के दौरान जांच में एजेंसी को ऐसे कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं. सहयोगी नगर में आलीशान मकान का मूल्यांकन, निवेश, बचत खाते में कैश, आभूषण व लग्जरी पांच गाड़ियों की कीमत से आर्जित संपत्ति लगभग छह करोड़ के होने का आकलन किया गया है है. प्रमोद से पूछताछ के बाद ही जांच एजेंसी उसकी सही आय के बारे में जान सकेगी. प्रमोद का दावा है कि उसकी अर्जित संपत्ति जायज है. सभी के कागजात हैं. वह आयकर देता है और फाइल बना रखी है. वह व्यवसाय करता है. भले ही अनुबंध पर नौकरी करता है. अनुबंध की शर्तों में कहीं नहीं लिखा है कि व्यवसाय नहीं करना है. सही समय पर वह एसीबी को अपनी आय व अर्जित संपत्ति की जानकारी देगा. प्रमोद की कंपनी की डिटेल भी एजेंसी को नहीं मिली है. प्रमोद के पिता पुलिस हवलदार से रिटायर्ड हैं जिनका रघुनाथ नगर में पत्नी के नाम जमीन पर मकान है.
डीए केस दर्ज कर एसीबी ने प्रमोद के ठिकानों की तलाशी कर आर्जित संपत्ति या निवेश का पता लगाया है. प्रमोद को हाजिर होने के लिए खबर करायी गयी है. वह हाजिर होकर अपना पक्ष रखे. अभी तक उसके किसी वैध या अवैध कारोबार का पता नहीं चला है. वैसे एसीबी आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर जांच कर रही है.
सुदर्शन प्रसाद मंडल, एसपी, एसीबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें