पांच दिन में लड़की को सकुशल पहुंचाने का भरा था बांड
Advertisement
नाबालिग नहीं पहुंची, दूसरी लड़की से आज शादी करेगा आरोपी
पांच दिन में लड़की को सकुशल पहुंचाने का भरा था बांड भाजपा हुई रेस, थाना घेराव की दी चेतावनी बरवाअड्डा : ड़ा जमुआ की नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपित विजय रवानी ने पुलिस को बांड भर कर दिया था कि पांच दिन में लड़की को सकुशल उसके घर पहुंचा देगा, लेकिन एक सप्ताह बाद […]
भाजपा हुई रेस, थाना घेराव की दी चेतावनी
बरवाअड्डा : ड़ा जमुआ की नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपित विजय रवानी ने पुलिस को बांड भर कर दिया था कि पांच दिन में लड़की को सकुशल उसके घर पहुंचा देगा, लेकिन एक सप्ताह बाद भी लड़की नहीं मिली. अब विजय 27 जून (सोमवार) को भूली बस्ती की एक लड़की से शादी करने जा रहा है आैर पुलिस हाथ-पर-हाथ धरे बैठी है. इधर, सांसद की पहल पर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को बरवाअड्डा थाना प्रभारी से मिला आैर विजय को गिरफ्तार कर शादी रुकवाने की मांग की, अन्यथा थाना घेराव की चेतावनी दी है. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी. रविवार की देर रात पुलिस गिरफ्तार करने आरोपित के घर पहुंची, लेकिन वह भाग निकला.
क्या है मामला : लड़की की मां ने बताया 10 माह पूर्व बड़ाजमुआ निवासी विजय रवानी उसकी नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था. उन्होंने थाना में शिकायत की तो पुलिस के दबाव में लड़की को सकुशल वापस घर पहुंचा दिया. इधर, फिर 29 अप्रैल को विजय उसकी लड़की को भगा कर ले गया. विजय की शादी 27 जून को भूली बस्ती की एक लड़की से हो रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने विजय को पकड़ा था. फिर बांड भरवाकर छोड़ दिया. विजय ने पुलिस को बताया कि पांच दिन के अंदर लड़की को सकुशल परिजनों के पास पहुंचा देंगे, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी लड़की नहीं पहुंची है. उन्हें शक है कि विजय ने उसकी बेटी को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया है. विजय के परिजन पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
भाजपा नेता बरवाअड्डा थाना प्रभारी से मिले
धनबाद सांसद पीएन सिंह के निर्देश पर रविवार देर शाम को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश राम के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी शंकर कुमार से मिला आैर नाबालिग लड़की को भगाकर जे जाने के आरोपी बड़ाजमुआ निवासी विजय रवानी को गिरफ्तार करने की मांग की. श्री राम ने कहा कि पुलिस लड़के को गिरफ्तार कर उसकी शादी रुकवायें, नहीं तो भाजपा कार्यकर्ता थाना का घेराव करेंगे. इस संबंध में परिजन बरवाअड्डा पुलिस की शिकायत लेकर सांसद से मिले थे. मौके पर बरवाअड्डा मंडल अध्यक्ष महेश महतो, निर्मल मिश्रा, सुजीत चौधरी आदि मौजूद थे. इधर, थाना प्रभारी शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है, आरोपित को शीघ्र पकड़ कर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement