13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑन लाइन कारोबार के खिलाफ भूख हड़ताल

धनबाद.ऑन लाइन कारोबार के खिलाफ बैंकमोड़ चेंबर के व्यवसायियों ने बुधवार को बैंकमोड़ चौक पर भूख हड़ताल की. सरकार की दोरंगी नीति के विरोध में नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण हम छोटे कारोबारी बेमौत मारे जा रहे हैं. ऑन लाइन व्यापार का सरकार के पास कोई लेखा-जोखा नहीं […]

धनबाद.ऑन लाइन कारोबार के खिलाफ बैंकमोड़ चेंबर के व्यवसायियों ने बुधवार को बैंकमोड़ चौक पर भूख हड़ताल की. सरकार की दोरंगी नीति के विरोध में नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण हम छोटे कारोबारी बेमौत मारे जा रहे हैं. ऑन लाइन व्यापार का सरकार के पास कोई लेखा-जोखा नहीं है.

सरकार को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है, ग्राहक भी ठगे जा रहे हैं. देश भर के सभी राज्यों में व्यापारी एवं उनके करोड़ों कर्मचारी हर राज्य के लिए वैट के रूप में कर का संग्रह करते हैं और सरकारी खजाने में जमा करते हैं.

वैट हर राज्य की आय का महत्वपूर्ण स्रोत है. अगर राज्य सरकार इस पर नियंत्रण नहीं करती है तो इससे हजारों व्यापारी व लाखों कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगे. आगे जोरदार आंदोलन होगा. विधायक (हजारीबाग) मनीष जायसवाल व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने जूस पिलाकर व्यवसायियों की भूख हड़ताल तुड़वायी. भूख हड़ताल पर सुरेंद्र अरोड़ा, प्रभात सुरोलिया, संदीप मुखर्जी, मनीष जैन, विकास झाझरिया, दिलीप खेमका, राजेश अग्रवाल, प्रभात वर्मा, राजेश गुप्ता, रवींद्र सिंह व प्रमोद गोयल थे. प्रदर्शन के दौरान सुरेश अग्रवाल, लोकेश अग्र‌वाल, सोहराब खान, उदय प्रताप सिंह, सुदर्शन जोशी, रणधीर सिंह, नितिन पटेल, सिटू अग्रवाल, चेतन गोयनका, संदीप मुखर्जी, नागेंद्र शुक्ला, शेखर गुप्ता, ओम प्रकाश अग्रवाल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें