Advertisement
जूलॉजी की सेकेंड विवि टॉपर बनी अनुराधा
धनबाद: जूलॉजी स्नातक ऑनर्स पार्ट थ्री के रिजल्ट में पीके राय कॉलेज की अनुराधा कुमारी विभावि में सेकेंड टॉपर हुई है. जबकि इस कॉलेज की कोमल कुमारी चौहान विवि के टॉप टेन लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. बुधवार को पीके राय कॉलेज के जूलॉजी विभाग में सफल छात्राओं को सम्मानित किया. मौके पर विभागाध्यक्ष […]
धनबाद: जूलॉजी स्नातक ऑनर्स पार्ट थ्री के रिजल्ट में पीके राय कॉलेज की अनुराधा कुमारी विभावि में सेकेंड टॉपर हुई है. जबकि इस कॉलेज की कोमल कुमारी चौहान विवि के टॉप टेन लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. बुधवार को पीके राय कॉलेज के जूलॉजी विभाग में सफल छात्राओं को सम्मानित किया. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ.एलबी सिंह, एसके सिन्हा सहित अन्य फैकल्टी मौजूद थे. सभी ने दोनों सफल छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में आैर बेहतर करने की शुभकामना दी.
रिसर्च लाइन में जाना चाहती है कोमल : स्नातक जूलॉजी ऑनर्स के रिजल्ट में विवि के 10 टेन में आठवें पायदान पर रही कोमल कुमारी चौहान की इच्छा रिसर्च के क्षेत्र में जाने की है. वह आइआइटी जैम के जरिये टीआइएफआर से इंटीग्रेटेड कोर्स में पीएचडी करना चाहती है. वह मटकुरिया रोड में रहती है. पिता मेवालाल चौहान बीसीसीएल कर्मी आैर मां लीला देवी हाउसवाइफ हैं. कोमल की स्कूली पढ़ाई झरिया स्थित किड्स गार्डन से हुई है. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से बारहवीं में उन्हें 82.2 प्रतिशत अंक मिले थे. कोमल की छोटी बहन डीएवी कोयलानगर की छात्रा है जबकि छोटा भाई आइएसएल झरिया में पढ़ाई की. कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित कॉलेज के शिक्षकों को दी है.
व्याख्याता बनना चाहती है अनुराधा
अनुराधा कुमारी ने अपने मामा भूली शिवपुरी निवासी अरविंद प्रसाद के यहां रह कर स्नातक की पढ़ाई की है. पिता सतीश प्रसाद बोकारो में दवा व्यवसायी हैं, जब कि मां गिरिजा देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं. अनुराधा का लक्ष्य पीजी के बाद नेट क्वालिफाइ कर कॉलेज में व्याख्याता बनना है. अनुराधा ने बोकारो थर्मल स्थित माउंट कार्मल से 10वीं तक की पढ़ाई की है. स्कूल में वह हमेशा स्कूल में अव्वल आती रही हैं. 10वीं बोर्ड में उसे 84 प्रतिशत प्राप्तांक से सफलता मिली. जबकि बारहवीं राजकलम सरस्वती विद्या मंदिर से की, जिसमें उसे 86 प्रतिशत अंक मिले थे. अनुराधा के दो भाई पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा अभियंत्रण की पढ़ाई कर रहे हैं. अनुराधा ने अपनी सफलता का श्रेय मामा, पापा-मां के अलावा कॉलेज के शिक्षक डॉ. एसके सिन्हा को दिया है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई में विभाग ने बिल्कुल परिवार की तरह साथ दिया. वह पीजी भी पीके राय कॉलेज से करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement