22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी, जेएसइबी में समन्वय नहीं, दो मिनट के फॉल्ट को दूर करने में लग रहे 10-12 घंटे

धनबाद : मोदी सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में जश्न का दौर चल रहा है. कहा जा रहा है कि देश बदल रहा है. भारत बढ़ रहा है का गीत बज रहा है. केसरिया गढ़ के रूप में उभरे धनबाद में चार दिन पूर्व विकास पर्व मनाने दो-दो केंद्रीय मंत्री सहित […]

धनबाद : मोदी सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में जश्न का दौर चल रहा है. कहा जा रहा है कि देश बदल रहा है. भारत बढ़ रहा है का गीत बज रहा है. केसरिया गढ़ के रूप में उभरे धनबाद में चार दिन पूर्व विकास पर्व मनाने दो-दो केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा के आला नेता पहुंचे. इधर, धनबाद की जनता बीते एक माह से बिजली और पानी संकट से त्राहि-त्राहि कर रही है. धनबाद के सांसद भाजपा के, धनबाद-झरिया-बाघमारा-सिंदरी यानी चार-चार विधायक भाजपा के, धनबाद नगर निगम की कमान भाजपा नेता चंद्रशेखर अग्रवाल के हाथ में. अब कैसे अच्छे दिन आयेंगे?

बिजली के लिए तड़प रही जनता : धनबाद के लोग बिजली के लिए तड़प रहे हैं. ऊमस भरी गरमी में भी धनबाद में 12 से 14 घंटे ही बिजली मिल रही है. छोटे-छोटे फॉल्ट होने पर भी 20-24 घंटे तक बिजली गायब हो जा रही है. डीवीसी एवं जेएसइबी में कोई समन्वय नहीं है. ट्रांसफॉर्मर में मामूली खराब को ठीक करने में विभाग काफी समय ले रहा है. जनता की कॉल को अहमियत नहीं दी जा रही है.
जलसंट गंभीर : धनबाद में पहले मैथन डैम में जल स्तर कम होने के कारण मई माह में एक शाम जलापूर्ति शुरू हुई. इसके बाद एक दिन छोड़ कर पानी की आपूर्ति होने लगी. इस संकट को दूर करने के लिए तकनीकी उपाय नहीं किये गये. हालत यह हो गयी है कि मैथन डैम से जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी.
इसके बाद प्रशासन जगा और मैथन डैम में जैसे-तैसे चैनल कटिंग का काम शुरू हुआ. चैनल कटिंग के साथ ही अच्छी प्री-मॉनसून बारिश से थोड़ी राहत पहुंची. इसके बाद देवली के पास मैथन से भेलाटांड़ तक पानी पहुंचाने वाली पाइप फट गयी. इस पाइप को बदलने में सरकारी महकमा को चार दिन लग गये. जलापूर्ति के लिए लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें