धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने भू-धंसान प्रभावितों की पहचान के लिए सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके लिए बीसीसीएल से अतिरिक्त मैनपावर की मांग की गयी है.
शनिवार को समाहरणालय में झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि सर्वेक्षण कार्य को जितना जल्द हो सके, पूरा करें. इसके लिए बीसीसीएल से दो सीनियर मैनेजर, एक मैनेजर सिस्टम देने की मांग की गयी है.
बैठक में धोखरा-जोड़ाफाटक लिंक रोड के बारे में बताया गया कि इस सड़क को अब तक पथ निर्माण विभाग से तकनीकी स्वीकृति नहीं मिली है. जबकि इसका प्रस्ताव 11 माह पहले ही यहां से विभाग को भेजा गया था. डीसी ने रांची स्थित विभाग के वरीय अधिकारियों से बात की. जेआरडीए के चीफ इंजीनियर सुनील दलेला को सोमवार को रांची जा कर वरीय अधिकारियों से मिल कर योजना को स्वीकृत कराने के लिए कहा गया. बैठक में जेआरडीए के आर एंड आर गोपालजी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.