धनबाद: बीसीसीएल के 148 वाहनों पर परिवहन विभाग का चार करोड़ अस्सी लाख रुपये टैक्स बकाया है. सभी गाड़ियां कॉमर्शियल हैं. इनमें अधिकांश डंपर है. चार-पांच वर्षो से इन वाहनों का टैक्स बीसीसीएल भुगतान नहीं कर रहा है. डीटीओ रवि राज शर्मा ने बीसीसीएल प्रबंधन को टैक्स भुगतान के संबंध में पत्र लिखा है. संबंधित वाहनों की सूची भी भेजी है.
कई वाहनों का दो वर्ष से टैक्स नहीं भुगतान हो रहा है. अधिकांश का पांच वर्ष से टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है. मूल टैक्स डेढ़ करोड़ है, परिवहन विभाग में जमा नहीं होने से टैक्स का फाइन बढ़ता जा रहा है. डीटीओ ने बीसीसीएल प्रबंधन को लिखे पत्र में कहा है कि बकाये टैक्स का अविलंब भुगतान करें.
टैक्स भुगतान नहीं होने पर वाहनों को जब्त करने की चेतावनी दी गयी है. बीसीसीएल की दर्जनों पुरानी व जजर्र कार को परिवहन विभाग ने कंडम घोषित किया है. बीसीसीएल अब इन वाहनों की नीलामी करने की तैयारी में है.
लाखों के वाहन सड़ रहे थाने में : बीसीसीएल की दो बड़ी मशीन सुदामडीह व बरोरा थाना में सात-आठ साल से सड़ रही है. डीटीओ ने चेकिंग के दौरान बगैर निबंधन के चल रहे ग्रेडर को जब्त कर बरोरा थाना में जमा किया था. इसी तरह हॉल पैक मशीन को जब्त कर सुदामडीह थाने में लगाया गया है. बीसीसीएल को दोनों वाहनों का सीजर काट कर दे दिया गया है. बीसीसीएल का कहना था कि इन वाहनों का निबंधन नहीं होता है. विभाग की ओर से कोई कागजात व नियम इस संबंध में डीटीओ को प्रस्तुत नहीं किया गया है. थाना में रखा वाहन सड़ रहा है.