17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह बाद फिर सड़क पर सिटी बस

नगर निगम की पहल. जिले के नौ रूटों पर चलेंगी 22 सिटी बस छह माह बाद फिर नगर निगम की सिटी बसें सड़कों पर उतरीं. गुरुवार को 22 बसों को सड़कों पर उतारा गया. धनबाद : शहर के नौ रूट में दो-दो बसें चलायी जायेगी. बस डिपो में आयोजित सादे समारोह में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल […]

नगर निगम की पहल. जिले के नौ रूटों पर चलेंगी 22 सिटी बस

छह माह बाद फिर नगर निगम की सिटी बसें सड़कों पर उतरीं. गुरुवार को 22 बसों को सड़कों पर उतारा गया.
धनबाद : शहर के नौ रूट में दो-दो बसें चलायी जायेगी. बस डिपो में आयोजित सादे समारोह में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर विभिन्न रूटों के लिए बसों को रवाना किया. मौके पर उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, सिटी मैनेजर विजय कुमार, कनीय अभियंता अमित कुमार सहित ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे.
इन मार्गों पर चलेंगी बसें
धनबाद-कतरास, धनबाद- सिंदरी, धनबाद- करमदाहा, पुटकी-सिंदरी, धनबाद-चिरकुंडा, धनबाद-गोमो,
धनबाद-बाघमारा, सरायढेला-झरिया व कतरास- सिंदरी.
नोट : प्रत्येक रूट पर दो-दो बसें और चिरकुंडा में चार बसें चलेंगी.
बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व अन्य.
250 से 300 रुपया प्रति बस लेगा निगम
नगर निगम ट्रांसपोर्टर से प्रति बस 250 से 300 रुपया वसूल करेगा. नगर निगम ने विजय महतो, शंभु नाथ सिंह, देवेंद्र कुमार, संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार, राजीव कुमार, मनोज चौधरी के साथ एग्रीमेंट किया है.
प्रत्येक रूट पर छह बसें चलेंगी
प्रत्येक रूट पर छह बसें चलायी जायेंगी. फिलवक्त 22 बसों को उतारा गया है. जैसे-जैसे बसों के मेंटेनेंस का काम पूरा होगा, वैसे-वैसे बसों को सड़कों पर उतारा जायेगा.
अमित कुमार, कनीय अभियंता, नगर निगम
क्या होगा किराया
धनबाद से कतरास 17 रु
धनबाद से बाघमारा 30 रु
धनबाद से गोमो 30 रु
धनबाद से सिंदरी 20 रु
धनबाद से करमदाहा 30 रु
धनबाद से चिरकुंडा 30 रु
पुटकी से सिंदरी 30 रु
न्यूनतम किराया होगा पांच रुपया
सिटी बसों का एक रुपया प्रति किलोमीटर किराया तय किया गया है. न्यूनतम किराया पांच रुपया होगा. 25 किलोमीटर से अधिक दूरी पर एक रुपया प्रति किलोमीटर व उससे अधिक दूरी पर प्रति किमी 80 पैसा प्रति किराया लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें