28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-पानी के लिए मेडिकल छात्रों का हंगामा

गांव की बिजली रोकी, ग्रामीणों व बिजलीकर्मियों के साथ झड़प, प्राचार्य आवास का किया घेराव एसडीओ-डीएसपी के आने पर देर रात शांत हुए छात्र धनबाद : तीन दिनों से बिजली-पानी संकट झेल रहे पीएमसीएच के मेडिकल छात्रों का सब्र बुधवार को टूट गया. उन्होंने पीएमसीएच के बिजली सब स्टेशन से पास के गांव न्यू मुरली […]

गांव की बिजली रोकी, ग्रामीणों व बिजलीकर्मियों के साथ झड़प, प्राचार्य आवास का किया घेराव

एसडीओ-डीएसपी के आने पर देर रात शांत हुए छात्र
धनबाद : तीन दिनों से बिजली-पानी संकट झेल रहे पीएमसीएच के मेडिकल छात्रों का सब्र बुधवार को टूट गया. उन्होंने पीएमसीएच के बिजली सब स्टेशन से पास के गांव न्यू मुरली नगर, कोचा कुल्ही की बिजली इस मांग को लेकर रोक दी कि जब तक हमारी बिजली चालू नही होगी इस सब स्टेशन से कहीं बिजली नहीं जायेगी. उन्होंने बताया कि यह पीएमसीएच का बिजली सब स्टेशन है. पहले इस पर हमारा अधिकार है. सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण व बिजली कर्मी जब वहां पहुंचे तो छात्र उग्र हो गये. ग्रामीण व बिजली कर्मियों के साथ उनकी झड़प हो गयी.
बाद में आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य आवास का घेराव कर दिया. स्थिति अनियंत्रित होते देख सदर अनुमंडलाधिकारी महेश संथालिया, डीएसपी डीएन बंका प्राचार्य आवास पहुंचे. किसी तह मामला सलटाया गया. छात्रों का कहना है कि एक माह बाद उनकी परीक्षा है. तीन दिनों से हॉस्टल की बिजली गुल रहने के कारण गर्मी में जहां दिन काटना मुश्किल है, वहीं बिजली के कारण जलापूर्ति ठप होने से उन्हे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
शिकायत के बावजूद बिजली विभाग सुनने को तैयार नहीं. जबकि उनके पास से ही गुजर कर पास के गांव में निर्बाध बिजली जा रही है. ऐसे में परेशान होकर उन्हें विरोध पर उतरना पड़ा. देर रात प्राचार्य आ‌वास में एसडीएम महेश संथालिया, डीएसपी डीएन बंका, ग्रामीणों व छात्रों के बीच इस बात पर समझौता हुआ कि बिजली विभाग पहले छात्रों की बिजली ठीक करेगा तभी कहीं अन्यत्र बिजली आपूर्ति करेगा.
हर कोई परेशान
बिजली-पानी संकट से पूरा कोयलांचल परेशान है. एक पखवारे से शहर को मैथन का पानी नहीं के बराबर मिल रहा है. बिजली संकट भी गहरा गया है. बरसात का मौसम आने को है. हवा चलती नहीं कि बिजली कट जाती है. मामूली गड़बड़ी दूर करने में भी एक-दो दिन लग जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें