धनबाद : उत्पाद विभाग ने मंगलवार को भूली व कासीटांड़ बस्ती के पास छापामारी कर अवैध शराब का अड्डा ध्वस्त कर दिया. इस दौरान वहां भगदड़ मच गयी और शराब बनाने व पीने वाले भाग खड़े हुए. यहां से दर्जनों लीटर अवैध शराब व अन्य सामान बरामद हुए हैं.
Advertisement
छापामारी में अवैध शराब की आठ भट्ठियां ध्वस्त
धनबाद : उत्पाद विभाग ने मंगलवार को भूली व कासीटांड़ बस्ती के पास छापामारी कर अवैध शराब का अड्डा ध्वस्त कर दिया. इस दौरान वहां भगदड़ मच गयी और शराब बनाने व पीने वाले भाग खड़े हुए. यहां से दर्जनों लीटर अवैध शराब व अन्य सामान बरामद हुए हैं. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार […]
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि भूली व कासीटांड़ बस्ती के जंगल जैसे इलाके में अवैध शराब का धंधा चल रहा है. इसके बाद छापेमारी की गयी. पुलिस काे देख अवैध शराब के धंधेबाज भाग खड़े हुए. जबकि वहां से 85 लीटर महुआ शराब, 1100 किलो जावा महुआ, चार ड्रम सहित कई सामान जब्त किये गये. वहीं आठ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. छापेमारी में इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजीव रंजन चौधरी, महेश कुमार दास आदि शामिल थे.
ट्रक चालक को गोली मारी
गोधर सीआइएसएफ चेकपोस्ट के पास सोमवार की देर रात डीजल चोरों ने एक ट्रक चालक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल चालक को पुलिस ने पीएमसीएच में भरती कराया. गोली उसके दांये पैर में लगी है.
केंदुआ : उसकी पहचान काशी ट्रांसपोर्ट इलाहबाद के ट्रक (यूपी 70 इटी/2725) चालक गौतम यादव (48 वर्ष) के रूप में हुई है. ट्रक के खलासी पिंटू यादव ने बताया की पटना से गाड़ी खाली कर इलाहबाद के लिए कोयला लोड कराने गोधर पहुंचे थे. देर रात लगभग 2:45 बजे गौतम लघुशंका करने उतरा. इस दौरान पीछे के ट्रक से कुछ लोग डीजल चुरा रहे थे. गौतम चुपचाप ट्रक में वापस पंहुचकर दरवाजा बंद कर रहा था. तभी पास खड़े दो लोग पहुंचे व गाली देते हुए उसे नीचे उतरने को कहा. इनकार करने पर उन्होंने डंडे से ट्रक का शीश तोड़ दिया और गेट के सामने से गोली चला दी.
गोली चालक के दांये पैर में लगी. इसके बाद डीजल चोर भाग गये. घटना की सूचना पाकर केंदुआडीह पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल पर पहुंची और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया. चालक गौतम व खलासी पिंटू ( दोनों चचेरे भाई) एक ही गांव बधुपुरा, थाना हडिया सहिदाबाद, जिला-इलाहबाद (यूपी) के रहनेवाले हैं. इधर देर शाम तक गोली नहीं निकाली गयी थी. केंदुआडीह थानेदार इंस्पेक्टर दीप नारायण ने बताया की ट्रक के केबिन से एक प्लिट्स (गोली का हिस्सा ) बरामद किया गया है. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
गोधर सीआइएसएफ चेकपोस्ट के पास घटी घटना
वाहनों से डीजल चुरा रहे थे चोर
पुलिस ने चालक को पीएमसीएच में भरती कराया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement