धनबाद : ड्रग लाइसेंस के लिए अब महीनों कार्यालयों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं. डिजिटल इंडिया के तहत लाइसेंस प्रक्रिया को सरकार ने ऑन लाइन कर दिया है. अब एक क्लिक में आवेदन किया जा सकता है. आवेदन पर विचार करते हुए 15 दिनों के अंदर सरकार साइसेंस देगी. धनबाद में ड्रग लाइसेंस के […]
धनबाद : ड्रग लाइसेंस के लिए अब महीनों कार्यालयों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं. डिजिटल इंडिया के तहत लाइसेंस प्रक्रिया को सरकार ने ऑन लाइन कर दिया है. अब एक क्लिक में आवेदन किया जा सकता है. आवेदन पर विचार करते हुए 15 दिनों के अंदर सरकार साइसेंस देगी. धनबाद में ड्रग लाइसेंस के लिए एक दर्जन आवेदन आ चुके हैं. आवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच कर लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया चल रही है.
इस पूरी प्रक्रिया में आवेदक को ड्रग कार्यालय भी आने की जरूरत नहीं है. लोग एक्सएलएनइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं. ड्रग लाइसेंस के लिए फीस में सरकार ने कोई बढ़ोतरी नहीं की है. ऑन लाइन प्रक्रिया में भी तीन हजार रुपये फीस लग रही है.
ड्रग लाइसेंस के…
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सबसे बढ़ी बाधा चढ़ावे को लेकर थी. लेकिन अब विभाग बेवजह लोगों को तंग नहीं कर सकता है. कई बार तीन-तीन माह गुजरने के बाद भी लाइसेंस नहीं बनते थे. हालांकि आवश्यक कागजों के अटैच नहीं करने पर आवेदन नहीं स्वीकार किये जायेंगे.
फॉर्मासिस्ट होना जरूरी
ड्रग लाइसेंस की प्रक्रिया को भले ही सरकार ने आसान कर दिया है, लेकिन फाॅर्मासिस्ट के मामले में सरकार ने कोई समझौता नहीं किया है. आॅन लाइन प्रक्रिया में भी फाॅर्मासिस्ट के नाम, उसका लाइसेंस नंबर व तारीख देना जरूरी है. वहीं एक फाॅर्मासिस्ट एक ही दवा दुकान के लिए नामित हो सकते हैं.
यदि किसी दो दुकान में एक ही फाॅर्मासिस्ट के आवेदन आते हैं, तो ऐसे फाॅर्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर, धनबाद के कई दुकानों में फाॅर्मासिस्ट नहीं हैं. विभाग लगातार इस पर नजर रख रहा है.