निरसा : आसनसोल रेल मंडल के थापरनगर व कालूबथान स्टेशन के बीच कुड़कुड़ी क्रॉसिंग गेट के पास शनिवार की शाम एक रेल दुर्घटना में मालगाड़ी के गार्ड एमसी साधु खां की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसनसोल और धनबाद के बीच यातायात बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार अप लाइन में […]
निरसा : आसनसोल रेल मंडल के थापरनगर व कालूबथान स्टेशन के बीच कुड़कुड़ी क्रॉसिंग गेट के पास शनिवार की शाम एक रेल दुर्घटना में मालगाड़ी के गार्ड एमसी साधु खां की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसनसोल और धनबाद के बीच यातायात बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार अप लाइन में एक मालगाड़ी के ब्रेक डाउन हो जाने के बाद
उसके पीछे इंजन जोड़ने के लिए भेजा जा रहा था. लेकिन इंजन की गति इतनी तेज थी कि उसने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. गार्ड का डिब्बा उठकर ओवरहेड से सट गया और उसमें करंट फैल जाने से गार्ड की मौत हो गयी. रेल के वरीय अधिकारियों ने घटना की जांच का आदेश दिया है.
कई ट्रेनों के मार्ग बदले, आज कोलफील्ड रद्द
युवा एक्सप्रेस, वनांचल, कालिका, दून एक्सप्रेस, मुंबई मेल, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस धनबाद नहीं आयी. उनका रूट आसनसोल से ही बदल दिया गया. À शनिवार रात गोमो-आसनसोल व आसनसोल-गोमो इएमयू रद्द À कोलफील्ड एक्सप्रेस आसनसोल तक ही आयी. À रविवार सुबह कोलफील्ड एक्सप्रेस धनबाद से नहीं खुलेगी.