आरे बादल-कारे बादल. मॉनसून ही है हर मर्ज की दवा और वह आयेगा हफ्ता भर बाद
Advertisement
एक तो 43 पर पारा, उस पर पानी-बिजली संकट ने मारा
आरे बादल-कारे बादल. मॉनसून ही है हर मर्ज की दवा और वह आयेगा हफ्ता भर बाद जेठ में एक बार फिर धनबाद तपने लगा है. पारा एक बार फिर 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. तीखी धूप के कारण दिन में बदन जल रहा है. ऊपर से पूरे जिले में व्याप्त पानी-बिजली संकट ने […]
जेठ में एक बार फिर धनबाद तपने लगा है. पारा एक बार फिर 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. तीखी धूप के कारण दिन में बदन जल रहा है. ऊपर से पूरे जिले में व्याप्त पानी-बिजली संकट ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
धनबाद : शनिवार को धनबाद में पारा 43 डिग्री रहा. सुबह से ही धूप तीखी थी. दोपहर होते -होते गरमी पूरे परवान पर थी. धूप में निकलते ही बदन जलने लग रहा था. लू भी चलने लगी. काफी दिनों के बाद लोगों को एक बार फिर चेहरा ढंक कर चलना पड़ा. अप्रैल में यहां भीषण गरमी पड़ी थी. मई में बीच-बीच में हुई बारिश के बाद पारा 40 डिग्री से कम हो गया था. लेकिन जून में फिर पारा चढ़ने लगा है. दो-तीन दिनों से पारा 40 डिग्री के ऊपर चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार धनबाद में मॉनसून 16 जून के बाद ही ब्रेक करेगा. यानी मॉनसून के लिए अभी एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा. तीन-चार दिनों के बाद यहां प्री-मॉनसून बारिश हो सकती है.
पानी-बिजली संकट ने बढ़ायी परेशानी : धनबाद वासियों को गरमी के साथ-साथ पानी-बिजली संकट भी झेलना पड़ रहा है. शहर के कई क्षेत्रों में चार-पांच दिनों से नहीं के बराबर जलापूर्ति हो रही है. हर जगह पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है. बिजली का भी हाल बुरा है. 24 घंटे में 12 घंटे भी जलापूर्ति नहीं हो रही. राहत के लिए लोग मॉनसून पर निर्भर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement