धनबाद: विभिन्न दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार से मिल कर ऑटो किराया मनमानी तरीके से बढ़ाने का विरोध किया. इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि यदि यात्री सुविधा 25 जनवरी तक नहीं बढ़ायी गयी तो 26 जनवरी को संयुक्त रूप से बेमियादी भूख हड़ताल की जायेगी.
भूख हड़ताल पर आजसू के पूर्व जिला अध्यक्ष रति लाल महतो, भाजपा कार्यसमिति सदस्य अमित सिंह, जेवीएम नेता राकेश पांडेय व राजीव सिंह रहेंगे. उपायुक्त को बताया गया कि एक ऑटो में एक ड्राइवर व चार यात्रियों को ही बैठाने का परमिट निर्गत है, परंतु 11 यात्रियों को बैठाया जाता है. पीछे में लगेज की जगह यात्रियों को भरा जाता है.
ऑटो का को निश्चित ठहराव नहीं है. रात को ऑटो चालक किराया मनमानी तरीके से बढ़ा देते हैं. बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि अभी भाड़ा नहीं बढ़ाया जायेगा, लेकिन भाड़ा में अचानक बढ़ोतरी कर दी गयी. लोकल भाड़ा में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गयी है, जिससे आम लोग परेशान.