धनबाद: छाइगद्दा में अतिक्रमण हटाने का शुक्रवार को विरोध किया गया. एक झोंपड़ी में रखे चार जेनेरेटर पर बुलडोजर चढ़ाने से दुकानदार व आसपास के लोग हंगामा करने लगे. किसी तरह मामला शांत किया गया. जानकारी के अनुसार साउथ साइड स्टेशन भवन से पुराना बाजार तक रास्ते को लेकर छाइगद्दा से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. रेल पदाधिकारी व धनबाद आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर डीके सिंह व जवान पहुंचे थे. पुराना बाजार रेलवे फाटक के बगल से छाइगद्दा की झोंपड़ियों को अधिकारी के निर्देश पर बुलडोजर चलाया गया.
सुंदर यादव, उपेंद्र यादव, परीक्षण यादव, राम प्रवेश, हनुमान यादव, योगेंद्र यादव व भरत यादव की झोंपड़ियां ध्वस्त कर दी गयीं. ममता देवी की आंगनबाड़ी केंद्र को भी समतल कर दिया गया. 14 झोंपड़ियां ध्वस्त होने के बाद कल्लू की झोंपड़ी पर बुलडोजर चलाया गया तो दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोक दिया.
अतिक्रमणकारी कर रहे विरोध : कमांडेंट
आरपीएफ कमांडेंट एचएम तिवारी ने कहा कि पुराना बाजार मसजिद रोड के अतिक्रमणकारी अभियान का विरोध कर रहे हैं. दक्षिण स्टेशन भवन के सामने रास्ता बनाने व सौंदर्यीकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जो जारी रहेगा. पहले ही नोटिस दिया जा चुका है.