22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा में झाविमो नेता की गला काट कर हत्या

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया में अज्ञात अपराधियों ने झाविमो नेता सुरेश प्रसाद हेंब्रम (41) की मंगलवार की देर रात हत्या कर दी. हत्या गरदन रेत कर की गयी. शव खलिहान में पड़ा हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने हत्या से पूर्व लूटपाट भी की. मृतक की मां भादो […]

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया में अज्ञात अपराधियों ने झाविमो नेता सुरेश प्रसाद हेंब्रम (41) की मंगलवार की देर रात हत्या कर दी. हत्या गरदन रेत कर की गयी. शव खलिहान में पड़ा हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने हत्या से पूर्व लूटपाट भी की. मृतक की मां भादो मुर्मू ने पुलिस को बताया कि घर से 30 हजार रुपये नकद, 10 भर चांदी के जेवरात व आठ आना सोने के जेवरात गायब हैं. झाविमो नेता का मकान तेतुलिया मोड़ पर एनएच टू के किनारे है. सुरेश प्रसाद हेंब्रम रिश्ते में झाविमाे सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के भगीना थे.

वह झारखंड विकास मोरचा अनुसूचित जनजाति मोरचा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व वर्तमान में रामकनाली पंचायत के अध्यक्ष थे. सूचना मिलने पर निरसा पुलिस बुधवार की अलसुबह घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिस स्थान पर हत्या की गयी, वहां काफी मात्रा में खून पसरा हुआ था. हत्यारों ने सुरेश की गरदन किसी धारदार हथियार से रेत दी थी. सिर का थोड़ा हिस्सा धड़ से जुड़ा हुआ था.

निरसा में झाविमो
वैसे पुलिस हत्या के इस मामले को संदेहास्पद मान रही है. डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, इंस्पेक्टर शमीम अहमद, निरसा थानेदार रामेश्वर उपाध्याय, गोविंदपुर थानेदार सुनील कुमार तिवारी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिये. निरसा पुलिस ने मृतक के माता-पिता, पत्नी व बच्चों से अलग-अलग पूछताछ की है. परिजनों के अलग-अलग बयान भी संदेह को जन्म दे रहे हैं. बुधवार की रात जांच के लिए पुन: तेतुलिया पहुंचे डीएसपी श्री तिर्की ने कहा कि सुरेश हेंब्रम के परिवार वालों के पास काफी जमीन है. पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है. पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है.
घर से 30 हजार नकद, 10 भर चांदी व सोना के अाभूषण गायब
लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के रिश्तेदार थे मृतक
रह चुके थे अजजा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष
तेतुलिया स्थित घर के खलिहान में पड़ा था शव
पिछले दिनों हुआ था लीवर का ऑपरेशन
मां लड़ चुकी हैं निरसा विस का चुनाव
मामला हत्या का है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी. परिजन के अलग-अलग बयान हैं. जल्द ही हत्याकांड का परदाफाश कर दिया जायेगा.
अशोक कुमार तिर्की, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें