धनबाद : नगर निगम में सामग्री खरीदारी में हुई गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को नगर आयुक्त को जांच कमेटी ने सौंप दी है. जांच कमेटी ने संबंधित सप्लायर पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015-16 में लगभग 20 लाख की सामग्री की खरीदारी की गयी. प्रदोत्त कुमार, करुणा इंटरप्राइजेज, अजय इंटरप्राइजेज, संजय वाणिज्य व दीक्षित एंड कंपनी को काम दिया गया. सप्लायर ने अच्छी सामग्री दिखाकर घटिया क्वालिटी के सामानों की सप्लाई की. एक माह के अंदर सफाई कर्मचारियों का ड्रेस फट गया. दस दिनों में कुदाल का डंडा टूट गया,
तलवार, टांगी व टाना घटिया क्वालिटी की थी. सफाई कर्मचारियों की शिकायत पर उप नगर आयुक्त ने जांच की अनुशंसा नगर आयुक्त से की थी. नगर आयुक्त ने क्वालिटी की जांच के लिए अपर नगर आयुक्त, जन स्वास्थ्य विभाग के नगर प्रबंधक व सहायक अभियंता यांत्रिक की तीन सदस्यीय टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. उसी बाबत आज रिपोर्ट दी गयी. सामानों में हाथ ठेला, हैंड मशीन, तलवार, कटारी, टाना, टांगी, किंग फाग, गैंता, कुदाल, साबल, बेलचा, ड्रेस आदि थे.