धनबाद : एलसी रोड स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल की दो छात्राओं से उच्चके गुरुवार की शाम पर्स व मोबाइल छीन कर भाग निकले. करीब आधे घंटे बाद एक छात्रा ने जब अपने उसी मोबाइल पर फोन किया, तब उच्चकों का जवाब था पहले एटीएम का पिन बताओ तब मोबाइल व पर्स वापस करेंगे. इसके बाद छात्रा ने मोबाइल डिस्कनेक्ट कर दिया. हालांकि मोबाइल का कोई गलत इस्तेमाल न हो, इसको लेकर शुक्रवार को छात्राओं ने मोबाइल गुम होने का लिखित आवेदन दिया है. घटना के बाद से दोनों छात्राएं काफी सहमी हुई है.
BREAKING NEWS
छात्राओं का मोबाइल-पर्स ले भागे उचक्के
धनबाद : एलसी रोड स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल की दो छात्राओं से उच्चके गुरुवार की शाम पर्स व मोबाइल छीन कर भाग निकले. करीब आधे घंटे बाद एक छात्रा ने जब अपने उसी मोबाइल पर फोन किया, तब उच्चकों का जवाब था पहले एटीएम का पिन बताओ तब मोबाइल व पर्स वापस करेंगे. इसके बाद […]
ऐसे हुई घटना : छात्राओं ने बताया कि वे शाम को ट्यूशन से हॉस्टल लौट रहीं थी. एलसी रोड स्थित नगर निगम कार्यालय के सामने की सड़क पर एक बाइक पर दो उच्चके थे. उन्होंने पर्स और मोबाइल झपट लिया और रफ्तार के साथ भाग निकले. पर्स में छात्रा के एटीएम कार्ड, कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे. छात्राओं ने बताया कि घटना के वक्त वे काफी अंधेरा था. इस कारण वे गाड़ी का नंबर व उच्चकों को नहीं देख पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement