धीरज फ्रांसिस की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत का मामला
Advertisement
पुलिस के सामने बड़ा सवाल : धीरज फ्रांसिस की संपत्ति पर किनका है कब्जा?
धीरज फ्रांसिस की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत का मामला धनबाद : पचांची के साहू बहियार स्थित संत थॉमस हाई स्कूल (आवासीय) के प्रबंध निदेशक 35 वर्षीय धीरज फ्रांसिस की मौत सामान्य मृत्यु नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश के तहत की गयी हत्या है? यदि धीरज फ्रांसिस की हत्या हुई है, तो उसके पीछे किन-किन […]
धनबाद : पचांची के साहू बहियार स्थित संत थॉमस हाई स्कूल (आवासीय) के प्रबंध निदेशक 35 वर्षीय धीरज फ्रांसिस की मौत सामान्य मृत्यु नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश के तहत की गयी हत्या है? यदि धीरज फ्रांसिस की हत्या हुई है, तो उसके पीछे किन-किन लोगों का हाथ हो सकता है? धीरज फ्रांसिस की हत्या की वजह क्या हो सकती है? धीरज फ्रांसिस की चल-अचल संपत्ति पर किन-किन लोगों का कब्जा है? धीरज फ्रांसिस की मौत से कौन-कौन लाभान्वित हुए हैं? धीरज फ्रांसिस की शादी नहीं हुई थी. धीरज फ्रांसिस ने जीवित रहते किसी को अपना नॉमिनी नहीं बनाया था.
फिर धीरज फ्रांसिस के बैंक एकाउंट में जमा पूंजी, धीरज फ्रांसिस की ओर से खरीद की गयी जमीन, धीरज फ्रांसिस की ओर से खरीदे गये फ्लैट आदि पर किन-किन लोगों का कब्जा है और किस अधिकार से है? जी हां, धीरज फ्रांसिस की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत के मामले की जांच कर रही तोपचांची थाना की पुलिस के सामने ऐसे कई सवाल खड़े हैं. पुलिस सूत्रों की माने, तो धीरज फ्रांसिस की मौत के पीछे गहरी साजिश है. पुलिस धीरज फ्रांसिस की हत्या से जुड़ी एक-एक कड़ी जोड़ रही है. धीरज फ्रांसिस की मौत के मामले में उनके बड़े भाई राजेश रेफायल फ्रांसिस की ओर से न्यायालय में किये गये सीपी केस के आधार बीते तीन फरवरी, 2016 को तोपचांची थाना में कांड संख्या 16/2016, धारा 304, 467, 468, 406, 420, 120 (बी), 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजेश रेफायल फ्रांसिस की ओर से दर्ज केस में संदीप आरडे, शिवा फ्रांसिस, रेवा फ्रांसिस, श्यामली, आनंद ठाकुर, ड्राईवर पप्पू ओझा, प्रदीप श्रीवास्तव, एचडीएफसी बैंक मोड़ शाखा के प्रबंधक, सेंट्रल बैंक की ब्राह्मणडीहा शाखा के प्रबंधक नामजद हैं. केस में धोखाधड़ी, जालसाजी व मौत मामले में पुलिस नामजदों की संलिप्ता की साक्ष्य जुटा रही है. कई लोगों के बयान दर्ज कर पुलिस बैंक खाता व रिकार्ड की छानबीन करेगी. अनुसंधानकर्ता कांड में वादी पक्ष की ओर से उपलब्ध साक्ष्यों की जांच कर अभियुक्त पक्ष पर लगे आरोपों का सत्यापन कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में पुलिस को नामजद पक्ष के खिलाफ कुछ साक्ष्य मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement