धनबाद : जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल आवास में एक पुलिस अधिकारी ने अपने पदनाम का बोर्ड लगा कब्जा जमा लिया था. आवास पहले से ही बीसीसीएलकर्मी के नाम आवंटित है. पुलिस का बोर्ड लग जाने की सूचना पाकर बीसीसीएलकर्मी अपने लोगों के साथ पहुंचे और बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया.
जगजवीन नगर का आवास (संख्या 3-35) सेंट्रल हॉस्पिटल में कार्यरत संतोष मंडल को आवंटित हुआ है. संतोष बीसीकेयू से जुड़े हैं. आवंटन पत्र नहीं मिलने के कारण अभी वे उक्त आवास में शिफ्ट भी नहीं किये थे. इस बीच आवास में क्राइम रीडर एसएसपी के नाम का बोर्ड लगा दिया गया. संतोष मंगलवार को अावास देखने पहुंचे तो पुलिस का बोर्ड टंगा देखा. इसकी सूचना संबंधित विभागीय अधिकारियों को दी गयी. सीआइएसएफ के साथ संतोष समेत अन्य लोग वहां पहुंचे. पुलिस का बोर्ड उखाड़ दिया गया. पुलिसकर्मी का कुछ सामान भी था, जिसे निकाल कर बाहर रख दिया गया.