धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के न्यू विशुनपुर निवासी मां-बेटे के खाते से साइबर ठग ने 18 हजार 800 रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित महिला झरना दत्ता ने सोमवार को धनबाद थाना में शिकायत की. झरना ने बताया कि उसके बेटे विकास के फोन पर कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को बैंक की एटीएम शाखा का अधिकारी बता एटीएम एक्सपायर्ड होने की बात कही. उसने एटीएम का नंबर पूछा. यह भी पूछा कि घर में कोई और एटीएम हो तो उसका भी नंबर बताये, एटीएम नवीकरण कर दिया जायेगा. विकास ने अपनी मां के एटीएम कार्ड का नंबर भी बता दिया.
इसके बाद साइबर ठग ने झरना के खाता से ढाई हजार व उसके बेटे के खाता से 16 हजार 300 रुपये की निकासी कर ली. विकास आइटीआइ का छात्र है. उसे यह राशि स्कॉलरशिप में मिली थी. महिला अपने बेटे के साथ शिकायत करने थाना पहुंची थी. उसने फोन करने वाले का नंबर पुलिस को दिया है. नंबर लगातार व्यस्त बता रहा है. एटीएम नंबर पूछ कर निकासी करने वाले गिरोह के सदस्यों के फाेन पुलिस को भी आ रहे हैं.