धनबाद : पार्क मार्केट व हटिया के बीस दुकानदारों को नगर निगम ने नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर दुकान का किराया देने का निर्देश दिया है. समय के अंदर किराया नहीं देने पर दुकान का आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी गयी है. वैसे दुकानदारों का आवंटन भी रद्द होगा जो भाड़ा पर दुकान चला रहे हैं. पार्क मार्केट में 151 व हटिया में 250 दुकानें निगम की है.
आज होगी सैरातों की बंदोबस्ती : सैरातों की बंदोबस्ती मंगलवार को निगम में होगी. 23 सैरातों की बंदोबस्ती की जायेगी. 27 अप्रैल को सात दुकानों की बंदोबस्ती की गयी थी. इसमें सहरपुरा का एग्रीमेंट नहीं हुआ और कोर्ट मोड़ का मामला भी लटका हुआ है. पिछले दो माह से बैंक मोड़, गैलार्ड होटल, झरिया, सिंदरी व कतरास आदि क्षेत्रों में खुलेआम पार्किंग शुल्क वसूली जा रही है.
छह तक सेवा पुस्तिका जमा करने का नोटिस
कर्मचारियों की नियुक्ति मामले की जांच शुरू हो गयी है. जांच कमेटी ने सभी स्थायी निगम कर्मचारियों को छह जून तक सेवा पुस्तिका के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सहित आवश्यक कागजात जमा करने का निर्देश दिया है.