1200 बेटिकट यात्रियों से पांच लाख रुपये की वसूली
Advertisement
हमसफर सप्ताह : टिकट चेकिंग में रिकॉर्ड वसूली
1200 बेटिकट यात्रियों से पांच लाख रुपये की वसूली धनबाद : धनबाद रेल मंडल ने हमसफर सप्ताह के चौथे दिन सतर्कता दिवस में रिकॉर्ड राजस्व वसूली की है. 1200 बेटिकट यात्री और क्षमता से अधिक माल ले जाते लोग पकड़े गये और उनसे पांच लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. रविवार को सुबह से ही […]
धनबाद : धनबाद रेल मंडल ने हमसफर सप्ताह के चौथे दिन सतर्कता दिवस में रिकॉर्ड राजस्व वसूली की है. 1200 बेटिकट यात्री और क्षमता से अधिक माल ले जाते लोग पकड़े गये और उनसे पांच लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. रविवार को सुबह से ही स्टेशन परिसर और ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. मुख्य रूप से सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर रेल कमांडेंट डॉ एएन झा, डिप्टी सीपीओ मनोज कुमार,
डिप्टी सीसीएम पीके सिन्हा व अतिरिक्त सुरक्षा बल इसमें शामिल थे. सुबह में धनबाद स्टेशन पर सीनियर डीसीएम आशीष कुमार धनबाद स्टेशन पर पहुंचे और डाउन मुंबई मेल की एसी बोगी का निरीक्षण किया. इसके साथ टिकट जांच भी की गयी. यात्रियों को जागरूक किया गया. इसके अलावा अन्य ट्रेनों में भी सघन अभियान चलाया गया. धनबाद, गोमो सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बल के साथ टीटीई ने जांच अभियान चलाया. सीनियर रेल कमांडेंट डॉ एएन झा ने पूरे रेल मंडल में 150 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर रखी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement