खुलासा. धनबाद में है फरजी प्रमाण पत्र बनाने का गिरोह
Advertisement
तीन आरोपी भेजे गये जेल
खुलासा. धनबाद में है फरजी प्रमाण पत्र बनाने का गिरोह प्रमाण पत्रों में उपायुक्त अंचल अधिकारी, बीडीओ, सीओ आदि के जाली हस्ताक्षर भी हैं. रजनीश क्लाइंट ढूंढ कर एजेंट के रूप में काम कर रहे अनिल तिवारी व प्रमोद सिन्हा को प्रमाण पत्र बनाने के लिए देता था. इसके बाद फरजी प्रमाण पत्र बनाकर दे […]
प्रमाण पत्रों में उपायुक्त अंचल अधिकारी, बीडीओ, सीओ आदि के जाली हस्ताक्षर भी हैं.
रजनीश क्लाइंट ढूंढ कर एजेंट के रूप में काम कर रहे अनिल तिवारी व प्रमोद सिन्हा को प्रमाण पत्र बनाने के लिए देता था. इसके बाद फरजी प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया जाता था. इसके एवज में आवेदक से हजार रुपए लिये जाते थे.
धनबाद : धनबाद में फरजी तरीके से आवासीय व अन्य प्रमाण पत्र बनाने वाले सिंडिकेट का खुलासा हो गया है. यह जानकारी धनबाद डीएसपी (विधि-व्यवस्था) डीएन बंका ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. बताया कि यह सिंडिकेट धनबाद में सालों से सेना बहाली व अन्य कामों के लिए फरजी तरीके से प्रमाण पत्र बनाता था. इसमें झाड़ूडीह के रजनीश कुमार राय, भिस्तीपाड़ा के अनिल तिवारी व पतराकुल्ही के प्रमोद सिन्हा सक्रिय थे.
पुलिस के हाथ 25 फरजी प्रमाण पत्र लगे हैं. साथ ही, प्रखंड विकास पदाधिकारी (धनबाद), म्युनिसिपल कॉरपॉरेशन धनबाद सर्किल, रजिस्ट्रार बर्थ एंड डेथ धनबाद म्युनिसिपल काॅरपोरेशन के कुछ फरजी स्टांप भी मिले हैं. कई प्रमाण पत्र बैकडेट के थे. प्रमाण पत्रों में अंचल अधिकारी, उपायुक्त धनबाद, बीडीओ, सीओ आदि के जाली हस्ताक्षर भी हैं. पुलिस की जांच में अंचलाधिकारी ने ऐसे प्रमाण पत्र जारी करने से इनकार किया है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 420 के तहत जेल भेज दिया है. बताया कि अनिल तिवारी, रजनीश राय, प्रमोद सिन्हा के अलावा पंकज को बुधवार को हिरासत में लिया गया था. इसमें किसी मनोहर कुमार का भी नाम आया था. पुलिस को पंकज के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है. जांच चल रही है. जानकारी हो कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नाम से फरजी आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की सूचना पर कल चारों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
चर्चा का बाजार गरम: मामले को लेकर क्षेत्र के चाय-पान की दुकानों पर चर्चा गर्म है. लोग कह रहे थे कि अगर एसएसपी साहब का नाम नहीं आता तो न जाने कितने लोग ठगे जाते. जब पुलिस का अपना मामला आता है तो पुलिस काफी सक्रिय होकर काम करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement