धनबाद : भारतीय रेल में गुरुवार से शुरू हुआ रेल हमसफर सप्ताह. पहले दिन स्वच्छता दिवस मनाया गया. इस दौरान धनबाद रेल मंडल के 26 स्टेशनों पर रेल अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया. स्टेशन परिसर और ट्रेन में बैठे यात्रियों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. अभियान में रेलवे अधिकारी,
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन व स्काउट गाइड के सदस्यों ने हिस्सा लिया. सफाई अभियान में मुख्य रूप से एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीएमएस बीके सिंह, डीइएन स्पेशल राजीव रंजन, पीआरओ संजय कुमार प्रसाद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.