बिना क्लीयरेंस बीसीसीएल सीएमडी का नाम प्रस्तावित करने पर चयन समिति का नोटिस
Advertisement
कोल इंडिया को शो-कॉज
बिना क्लीयरेंस बीसीसीएल सीएमडी का नाम प्रस्तावित करने पर चयन समिति का नोटिस धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल के सीएमडी पद के लिए डब्ल्यूसीएल के निदेशक तकनीकी बीके मिश्रा का नाम बिना विभागीय व सेफ्टी क्लियरेंस के प्रस्तावित करने के लिए मंत्रिमंडल की चयन समिति ने कोल इंडिया प्रबंधन को शो-कॉज किया […]
धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल के सीएमडी पद के लिए डब्ल्यूसीएल के निदेशक तकनीकी बीके मिश्रा का नाम बिना विभागीय व सेफ्टी क्लियरेंस के प्रस्तावित करने के लिए मंत्रिमंडल की चयन समिति ने कोल इंडिया प्रबंधन को शो-कॉज किया है. सूत्रों की माने तो चयन समिति ने कहा कि जब बीके मिश्रा पर पहले से ही सेफ्टी मामले को लेकर चार्ज लगा हुआ है तो ऐसे में उनका नाम सीएमडी पद के चयन के लिए क्यों भेजा गया.
प्रबंधन ने नाम प्रस्तावित करने से पहले विभागीय क्लियरेंस लेना क्यों आवश्यक नहीं समझा. बिना क्लियरेंस के नाम प्रस्तावित करने के कारण ही बीसीसीएल के सीएमडी के चयन में बाधा उत्पन्न हो रही है. आधिकारिक सूत्रों की माने तो श्री मिश्रा पर बीसीसीएल के कुसुंडा में हुई एक दुर्घटना में कर्मियों की मौत मामले में मुकदमा दायर है.
इस कारण उन्हें सेफ्टी क्लियरेंस नहीं मिल सका. इसके बावजूद कोल इंडिया प्रबंधन ने श्री मिश्रा का नाम प्रस्तावित कर दिया था. सनद रहे कि बीसीसीएल के सीएमडी के पद के लिए पब्लिक इंटर प्राइजेज (पीइएसबी) द्वारा दो दिसंबर को बीके मिश्रा का चयन किया गया था.
मामले की जानकारी नहीं : कोल इंडिया
कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहन दास ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. चयन समिति द्वारा इस संबंध में कोई पत्र अभी तक मुझे नहीं मिला है, जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह सकता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement