बड़ी कामयाबी. धनबाद पुलिस ने सरायढेला के सुबला गार्डन में देर रात की छापेमारी
Advertisement
आइपीएल में सट्टेबाजी का भंडाफोड़, चिरकुंडा से सरगना और सरायढेला से बुकी गिरफ्तार
बड़ी कामयाबी. धनबाद पुलिस ने सरायढेला के सुबला गार्डन में देर रात की छापेमारी आइपीएल के मैच में हार-जीत को लेकर धनबाद में सट्टेबाजी का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. सरगना और बुकी पकड़े गये हैं. आइपीएल शुरू होते ही धनबाद में सट्टे का धंधा शुरू हो गया है. जिले भर के लोग दावं लगा […]
आइपीएल के मैच में हार-जीत को लेकर धनबाद में सट्टेबाजी का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. सरगना और बुकी पकड़े गये हैं. आइपीएल शुरू होते ही धनबाद में सट्टे का धंधा शुरू हो गया है. जिले भर के लोग दावं लगा रहे हैं.
धनबाद : धनबाद पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में लाखों रुपये की सट्टेबाजी का खुलासा किया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा द्वारा गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रविवार की देर रात सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबाद-गोविंदपुर मार्ग पर सुबला गार्डन में छापेमारी की. बी ब्लॉक के छठे फ्लोर पर स्थित 601 नंबर फ्लैट से धंधा संचालित किया जा रहा था. टीम ने दिल्ली के रहने वाले बुकी अमित बत्रा को गिरफ्तार किया है.
उसकी निशानदेही पर सट्टेबाजी के इस काले धंधे का सरगना संदीप अग्रवाल भी गिरफ्तार किया गया. संदीप की गिरफ्तारी रात 12.30 बजे चिरकुंडा की गांजा गली से हुई. अमित मूलत: राजस्थान का रहने वाला है. फ्लैट चिरकुंडा निवासी विवेक अग्रवाल का है. पुलिस टीम ने फ्लैट के कमरों से एक लैपटॉप, दो कैलकुलेटर, चार मोबाइल, दो डायरी, कई कागजात बरामद किये गये हैं. कागजात पर सट्टा लगाने वालों के नाम व फोन नंबर व सट्टा से जुड़ी लेन-देन का जिक्र है. पुलिस दोनों से पूछताछ करने के बाद धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
एक दिन में 50 लाख का कारोबार : पूछताछ में बुकी अमित ने बताया कि वह चिरकुंडा के संदीप अग्रवाल के लिए काम करता है. सुबला गार्डन के इस फ्लैट में पिछले कई माह से आइपीएल में सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा था. दिल्ली, कोलकाता व मुबंई के सट्टेबाज के संपर्क में धनबाद के लोग थे. आइपीएल के एक दिन के खेल में कम से कम 50 लाख का लाभ होता था. चिरकुंडा, धनबाद, गोविंदपुर समेत जिले के अन्य स्थानों के दर्जनों लोग एक दिन के खेल पर करोड़ों रुपये सट्टा लगाते थे. कारोबार से जुड़े संदीप के पास वर्ना, जाइलो, स्विफ्ट समेत कई अन्य वाहन हैं. इन सभी का नंबर एक है. वह सुबला गार्डन आने के लिए इसी गाड़ी का इस्तेमाल करता था. मैच खत्म होने के बाद धंधे से जुड़े लोग आराम से निकल जाते थे.
लैपटॉप, माेबाइल व कई कागजात जब्त
जब्त कागजात पर अंकित हैं लोगों के नाम व राशि
सैकड़ों लोग लगा रहे थे मोटी रकम
राष्ट्रीय स्तर के नेटवर्क से जुड़े है सट्टेबाजों के तार
दिल्ली व कोलकाता से जुड़ने के साक्ष्य भी मिले
क्या-क्या मिला
एक लैप टॉप
दो पैड
चार मोबाइल
सट्टेबाजों की सूची
दो पासपोर्ट
आइपीएल में सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. सरगना और बुकी को पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में बड़े रैकेट के खुलासा होने की संभावना है. पुलिस की टीम संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है. सूचना के अनुसार धनबाद में आइपीएल के हर मैच पर लाखों का सट्टा लगाया जा रहा था. कई सफेदपोश और रइसजादों के इसमें जुड़े रहने की बात सामने आयी है. हर बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है. पूरे नेटवर्क को पुलिस ध्वस्त करेगी. सुरेंद्र कुमार झा, एसएसपी धनबाद
राजदार डायरी भी हाथ लगी
पुलिस को एक डायरी भी हाथ लगी है. इसमें कारोबारी संदीप अग्रवाल, विवेक अग्रवाल समेत जिले के दर्जनों कारोबारी, जिनमें अधिकांश कोयला के धंधे से जुड़े हुए हैं, के नाम दर्ज हैं. डायरी में कई सफेदपोशों के नाम के अलावा पैसे की लेनदेन करने वालों का नाम, फोन नंबर व पता अंकित है. कौन कब, कितनी रकम लगाया, कितनी रकम किसके पास बकाया है, किस टीम पर किसकी रकम लगी थी, तिथिवार डायरी में उल्लेख है. मोबाइल में कॉल रिकॉर्ड खंगालने पर कई लोगों के नंबर भी पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस मोबाइल धारकों का पता लगा रही है. इनके पकड़े जाने पर सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.
फोन करने पर नहीं पहुंचा संदीप
पुलिस गिरफ्त में आया अमित बार-बार बोल रहा था कि वह तो मोहरा है. पूरा खेल संदीप एंड कंपनी खेल रही है. अमित ने बताया कि कुछ ही देर पहले संदीप वहां से निकला था. अमित फोन पर संदीप को बुलाता रहा, लेकिन वह नहीं आया. उसने अमित को गाली देकर फोन काट दिया.इसके बाद पुलिस ने चिरकुंडा से उसे गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement