पुटकी : पुटकी कोलियरी के कर्मचारियों ने संडे कटौती के विरोध में रविवार को कोलियरी चानक में प्रदर्शन किया और प्रबंधन विरोधी नारे लगायें. मजदूरों का कहना था कि पिछले रविवार तक 80 कर्मचारियों को संडे दिया जाता था. लेकिन एक यूनियन प्रतिनिधि के दबाव में उच्च प्रबंधन ने इस रविवार से 80 के स्थान पर 30 (लगभग) संडे कर दिया है.
BREAKING NEWS
संडे कटौती के खिलाफ प्रदर्शन
पुटकी : पुटकी कोलियरी के कर्मचारियों ने संडे कटौती के विरोध में रविवार को कोलियरी चानक में प्रदर्शन किया और प्रबंधन विरोधी नारे लगायें. मजदूरों का कहना था कि पिछले रविवार तक 80 कर्मचारियों को संडे दिया जाता था. लेकिन एक यूनियन प्रतिनिधि के दबाव में उच्च प्रबंधन ने इस रविवार से 80 के स्थान […]
प्रदर्शन में जितेंद्र यादव, रवींद्र सिंह उर्फ पिंटू, अजय कुमार सिंह, मुजफ्फर हुसैन, बिनीता देवी, दीपक कुमार सिंह, तबारख खान, अरुंजय कुमार, एसबी सिंह, सुखदेव मंडल, प्रह्लाद चौधरी, दिलीप तांती, गणोश तातवां, नौसाद अली, अनिरुद्ध ठाकुर, उदय कुमार, मानिक बउरी, धनजय उरांव, आरके दास, आशीष कुमार साव, मो. जुनैद, रंजीत रजवार, अर्जन कोडा आदि शामिल थे. कोलियरी मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि बार उच्च प्रबंधन को लगातार शिकायत की जा रही थी कि मेरे द्वारा संडे ड्यूटी का दुरुपयोग किया जा रहा था. उसके अलोक में उच्च प्रबंधन ने ये फैसला लिया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement