धनबाद/धनसार : गांधी रोड में व्यवसायी जतीन मानेक की खुदकुशी के मामले में धनसार पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज की है. शनिवार की देर रात आरोपितों की तलाश में छापामारी की गयी. लोहाणा समाज भवन फतेहपुर से पुलीन बोल को गिरफ्तार किया गया, जबकि शेष चार […]
धनबाद/धनसार : गांधी रोड में व्यवसायी जतीन मानेक की खुदकुशी के मामले में धनसार पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज की है. शनिवार की देर रात आरोपितों की तलाश में छापामारी की गयी. लोहाणा समाज भवन फतेहपुर से पुलीन बोल को गिरफ्तार किया गया, जबकि शेष चार फरार हैं. इनमें पुलीन की पत्नी भारती बोल, पुलीन का भतीजा जेयश जोशी और सुरेश सिंह व सुभाष अग्रवाल शामिल हैं.
प्राथमिकी मृतक के मामा उत्तम भाई ठक्कर के बयान पर दर्ज की गयी है. हालांकि सुसाइड नोट में भी पांचों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए हत्या के लिए जिम्मेवार बताया गया है.
कमेटी का मामला सामने आया : प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि जतीन मानेक कमेटी का संचालन करता था. बोल दंपती व अन्य एक मोटी रकम (लगभग 12 लाख) उठाने के बाद उसे किस्तों में जमा नहीं कर रहे थे. लेकिन ब्लैकमेलिंग किस बात को लेकर की जा रही थी, इसका पता पुलिस को नहीं चल पाया है. पुलिस इस सिलसिले में मृतक की पत्नी रोजी मानेक से भी पूछताछ करेगी. जतीन के कॉल डिटेल्स निकाले जा रहे हैं.
बस्ताकोला श्मशान में अंत्येष्टि : दिन के एक बजे के लगभग बस्ताकोला श्मशान में जतीन की अंत्येष्टि की गयी. इस मौके पर गुजराती समाज के कई लोग उपस्थित थे. मृतक के बड़े भाई निशांत और मां भी धनबाद पहुंच गये है. मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.
मां भी रह-रह कर बेहोश हो जा रही थी.