Advertisement
पानी की राशनिंग शुरू
मैथन डैम में जल स्तर गिरने के कारण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जलापूर्ति की राशनिंग शुरू कर दी है. अब जब तक बारिश नहीं होती है, एक ही समय जलापूर्ति होगी. धनबाद : पानी की राशनिंग को लेकर शनिवार की शाम एक भी जलमीनार से आपूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण […]
मैथन डैम में जल स्तर गिरने के कारण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जलापूर्ति की राशनिंग शुरू कर दी है. अब जब तक बारिश नहीं होती है, एक ही समय जलापूर्ति होगी.
धनबाद : पानी की राशनिंग को लेकर शनिवार की शाम एक भी जलमीनार से आपूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता नवरंग सिंह हालांकि शहर से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने दूरभाष पर बताया कि पानी की कमी को देखते हुए राशनिंग जरूरी हो गयी थी.
उन्होंने कहा कि मैथन डैम में पानी की कमी हो गयी है. अब जब तक बारिश नहीं होती है तब तक दोनों टाइम पानी की आपूर्ति करना संभव नहीं है. अभी दिन और रात भर पानी चलने पर एक टाइम के लायक पानी आता है. अगर समय पर बारिश नहीं होगी तो एक दिन बाद भी जलापूर्ति करनी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि उनके विभाग के पदाधिकारी नगर निगम केसाथ बैठक करके राशनिंग पर विस्तृत चर्चा करेंगे. कैसे क्या व्यवस्था की जाय कि लोगों को एक समय भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके. इधर विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवनाथ राम ने बताया कि मैथन में पानी की कमी को देखते हुए राशनिंग के अलावा कोई चारा भी नहीं है. अभी ट्राॅयल के तौर पर दो दिनों से एक टाइम जलापूर्ति की गयी है. इसके बाद देखना होगा कि आगे क्या किया जा सकता है.
क्या है स्थिति
मैथन डैम से प्रतिदिन 55 एमएलडी पानी छोड़ा जाता रहा है. इसमें फिल्टर के बाद 40 एमएलडी पानी की आपूर्ति प्रतिदिन होती थी. लेकिन अब यह आधा हो जायेगा. इसके कारण लोगों को सुबह का पानी अगले दिन सुबह तक चलाना होगा. वर्ष 2007 में मैथन जलापू्र्ति योजना शुरू हुई थी. तबसे शहर की लगभग तीन लाख की आबादी इसी पानी पर निर्भर हैं. इस दौरान शहर के चापाकल खत्म होते चले गये. घरों के कुए रख-रखाव के अभाव में सूख गये या नियमित सफाई आदि नहीं करने के कारण उसका पानी काम के लायक नहीं रहा.
पुटकी : नियमित पेयजलापूर्ति की मांग को लेकर पुटकी क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को पुटकी माडा संप हाउस के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक संप हॉउस का काम बाधित रहा. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बीते दो दिनों से जिस 14 इंच की पाइप लाइन से पूरे पुटकी क्षेत्र में जलापूर्ति होती हैं उसे नियमित रूप से नहीं चलाया जा रहा हैं, जिसके कारण हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं.
लगभग एक घंटे बाद माडा सम्प हाउस इंचार्ज के पानी चलाने के आदेश के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. प्रदर्शन में सियालगुदरी पंचायत के मुखिया दीपक सिंह चौधरी, पुटकी बाजार चेंबर अध्यक्ष रामप्रताप शर्मा, सचिव मुर्तजा अंसारी, पूर्व चेंबर अध्यक्ष हीरालाल शर्मा, भाजपा नेता विकास चौधरी, शाहरूख खान, केदार वर्णवाल, निरंजन शर्मा, बिनोद सिंह चौधरी, मंगू मल्लिक, राजू पाल, राजू पोपट, गुड्डू शर्मा, सतेन्द्र चौरिसया, ब्रजेश शर्मा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement