गुणाधर पांडेय के नाम पर भी नहीं बन सकी सहमति
Advertisement
बीसीसीएल के सीएमडी का पैनल रद्द
गुणाधर पांडेय के नाम पर भी नहीं बन सकी सहमति दोबारा शुरू होगी चयन प्रक्रिया, पीइएसबी जल्द निकालेगी रिक्तियां धनबाद : बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निदेशक पद पर चयन के लिए बने 10 लोगों के पैनल को रद्द कर दिया गया है. अब पब्लिक इंटर प्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड जल्द ही फिर से रिक्तियां निकालेगी. सीएमडी पद […]
दोबारा शुरू होगी चयन प्रक्रिया, पीइएसबी जल्द निकालेगी रिक्तियां
धनबाद : बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निदेशक पद पर चयन के लिए बने 10 लोगों के पैनल को रद्द कर दिया गया है. अब पब्लिक इंटर प्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड जल्द ही फिर से रिक्तियां निकालेगी. सीएमडी पद के लिए चयनित डब्ल्यूसीएल के डीटी बीके मिश्रा के नाम को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने निरस्त कर दिया था.
इसके बाद गुणाधर पांडेय के नाम की चर्चा थी. लेकिन नियुक्ति समिति ने उनके नाम पर भी विचार करने से इनकार करते हुए सीएमडी के चयन के लिए जल्द रिक्तियां निकालने के निर्देश दिये हैं. उच्चपदस्थ सूत्रों से यह जानकारी मिली है. बीसीसीएल सीएमडी के चयन के लिए दो दिसंबर 2015 को साक्षात्कार लिया गया था. इसमें विभिन्न कंपनियों से 10 अधिकारी शामिल हुए थे.
दिसंबर में हुआ था साक्षात्कार
साक्षात्कार में शामिल होने वालों अधिकारियों में एमसीएल के निदेशक तकनीकी जेपी सिंंह, एनसीएल के निदेशक तकनीकी गुणाधर पांडेय, डब्ल्यूसीएल के निदेशक तकनीकी बीके मिश्रा, सीसीएल के डीटी सुबीर चंद्रा, बीसीसीएल के जीएम एसके सिंह, एमसीएल के जीएम आरके श्रीवास्तव, सीसीएल के जीएम केके मिश्रा, एनएमडीसी के इडी सीइ किंडो, सेल के जीएम विवेक गुप्ता व एनएचपीसी के मुख्य एचआर जीके सिंह आदि शामिल थे.
एन कुमार बने रहेंगे प्रभारी सीएमडी
बीसीसीएल के सीएमडी के चयन तक कोल इंडिया के एकमात्र निदेशक तकनीकी एन कुमार ही बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर बने रहेंगे. जुलाई 2015 में बीसीसीएल के तत्कालीन सीएमडी डॉ टीके लाहिड़ी के इस्तीफा देने के बाद से ही श्री कुमार बीसीसीएल की कमान संभाल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement