धनबाद : नगर निगम ने बुधवार को अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया. श्रमिक चौक व पूजा टॉकीज के पास से तीन अवैध होर्डिंग्स हटाये गये. अभियान का नेतृत्व उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव व सिटी मैनेजर संजीत कुमार कर रहे थे. गुरुवार को भी अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
सिटी मैनेजर संजीत कुमार ने बताया कि शहर में 100 अवैध होर्डिंग्स हैं. एक दो कंपनी के साथ एग्रीमेंट हुआ है लेकिन वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है. कंपनी ने होर्डिंग्स की जो सूची दी है, उसका स्पॉट वेरिफिकेशन किया जा रहा है. साइज व स्थान सही पाये जाने के बाद वर्क आर्डर जारी किया जायेगा. इधर, स्पोक के प्रबंधक दीपक सोनी ने निगम पर जानबूझ कर स्कोप के होर्डिंग्स हटाने का आरोप लगाया है.
कहा है कि 10-5-16 को निगम के साथ एकरारनामा किया गया. 15 दिनों के अंदर विज्ञापन शुल्क जमा करना है. अभी 15 दिन भी पूरा नहीं हुआ और स्कोप के होर्डिंग्स को काटा गया है. इससे स्कोप को तीन लाख रुपये की क्षति हुई है. ऐसे में निगम में काम करना असंभव लगता है.