धनबाद: नेतरहाट आवासीय विद्यालय एवं इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, हजारीबाग में सत्र 2014-15 में नामांकन के लिए 25 जनवरी से 28 फरवरी तक आवेदन किये जा सकेगा.
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 20 जनवरी से 20 फरवरी तक डीइओ एवं संबंधित बीइइओ कार्यालयों से 20 रुपये में मिलेंगे. आवेदन के साथ 200 रुपये का परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से देना होगा. एससी-एसटी कोटे के छात्रों को परीक्षा शुल्क 100 रुपये ही देना होगा. आवेदन पत्र के साथ झारखंड का मूल-स्थानीय निवासी होने संबंधी प्रमाण जमा करना होगा, जो एसडीओ स्तर एवं राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित होना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आवेदन रद्द माना जायेगा.
30-31 मई को होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन दो दिन एवं दो पाली में होगा. पहली पाली सुबह दस से बारह एवं दूसरी पाली दोपहर एक से तीन बजे तक होगी. 30 मई को पहली पाली में गणित एवं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी. वहीं 31 मई को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान एवं दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी. सभी विषय 100-100 अंकों के होंगे. लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र 21-26 मई तक डीइओ कार्यालय में वितरित किया जायेगा.