23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल भर में दुगुनी हुई दाल की कीमत

महंगाई. बेलगाम बाजार में लगातार बढ़ रहे जिंसों के दाम, लोगों में निराशा कांग्रेस राज में महंगाई से परेशान लोगों को उम्मीद थी कि भाजपा राज में इस पर अंकुश लगेगी. लेकिन राज किसी का हो, बाजार किसी के काबू में नहीं आता. सत्ता में आने के बाद राजनीतिक दलों की प्राथमिकताएं भी बदल जाती […]

महंगाई. बेलगाम बाजार में लगातार बढ़ रहे जिंसों के दाम, लोगों में निराशा

कांग्रेस राज में महंगाई से परेशान लोगों को उम्मीद थी कि भाजपा राज में इस पर अंकुश लगेगी. लेकिन राज किसी का हो, बाजार किसी के काबू में नहीं आता. सत्ता में आने के बाद राजनीतिक दलों की प्राथमिकताएं भी बदल जाती हैं.
धनबाद : महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. साल भर में दलहन की कीमत दुगुनी हो गयी है. चीनी, आटा, आलू व सब्जियों के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं. महंगाई से हर तबका परेशान है. पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. स्कूल फीस भी हर साल बढ़ रही है. चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई पर अंकुश लगाने का वादा किया था. अच्छे दिन के सपने दिखाये थे. लेकिन लोगों को निराशा हो रही है.
प्याज से महंगा आलू : प्याज से आलू महंगा हो गया है. प्याज 14 रुपये व आलू 18 रुपये किलो बिक रहा है. कारोबारियों की मानें तो इस बार आलू की फसल कमजोर है. बंगाल में ही ऊंचे दाम पर आलू मिल रहा है. लिहाजा यूपी से आलू मंगाया जा रहा है. थोक मंडी में सादा आलू 12 से 12.50 रुपये किलो व लाल आलू 14 से 14.50 रुपये किलो है. बाजार में नया आलू आने के बाद ही कीमतों में गिरावट आ सकती है. थोक मंडी में प्याज 10 से 12 रुपये किलो है. खुदरा बाजार में प्याज 12 से 14 रुपये किलो है. पिछले साल प्याज ने रुलाया था. प्याज 100 रुपये किलो तक बिका था.
बाजार पर एक नजर
समान की कीमत पिछले साल इस साल
अरहर दाल 73 135
मसूर दाल 70 80
चना दाल 48 70
चीनी 30 40
सरसों तेल 90 105
पोस्तो 600 950
मंगरैला 100 300
नोट: समान की कीमत रुपये प्रति किलो है.
घर-घर का बिगड़ा बजट गृहिणियां परेशान
ऊफ ये महंगाई, हाय रे महंगाई, और कितना बढ़ेगी. आज कल महिलाओं के बीच बढ़ती महंगाई को लेकर ही चरचा गरम है. कभी पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ता है. कभी सब्जी तो कभी राशन का. इससे सबसे ज्यादा परेशान होती हैं गृहिणियां. आइए जानते हैं क्या कहती हैं वे महंगाई पर.
हमारी सरकार क्या कर रही है. महंगाई रुकने की जगह और बढ़ती जा रही है. आम लोगों के दो वक्त के खाने पर आफत है. महंगाई पर रोक लगनी चाहिए.
राया भारती, केजी आश्रम
हरी सब्जी महंगी होती थी तो लोगों को ये आस रहती थी सब्जी का राजा गृहिणियों का साथ देंगे. लेकिन आलू महाराज भी अपने तेवर कड़े कर लिये हैं. अब क्या होगा.
राखी चटर्जी, सरायढेला
महंगाई बढ़ती नहीं कि हमारा मासिक बजट बिगड़ जाता है. फरमाइशी खाना कम ही बना पाती हूं. गरमी की छुट्टियां चल रही है, बच्चों की फरमाइश कैसे पूरी करें.
एलिजा मिश्रा, डॉक्टर्स कॉलोनी
दाल, तेल, सब्जी सभी खाद्य पदार्थों के मूल्य बढ़ गये हैं. सबसे ज्यादा परेशानी हम गृहणियों को झेलनी पड़ती है. दैनिक जीवन के आवश्यक सामानों की कीमत नहीं बढ़नी चाहिए
रीतिका आनंद, कार्मिक नगर
कामकाजी महिलाएं हो या गृहिणी सभी की समस्या है बढ़ती महंगाई. अब तो महीने में ही महंगाई बढ़ जा रही है. जिस अनुपात में महंगाई बढ़ रही है वेतन तो नहीं बढ़ता.
पिंकी, आइएसएम
महंगाई ने आम लोगों का चैन छीन लिया है. अब तो दाल भात चोखा पर भी आफत है. आलू के दाम दिनों दिन बढ़ रहे हैं. हरी मिर्च, अदरक के दाम तो आसमान छू रहे हैं.
शालिनी गौतम, आइएसएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें