पुटकी : बीएनआर साइडिंग में संवेदक के रूप में कार्यरत जीटीएस कोल कंपनी के चालक लखन महतो का शव 30 घंटे बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बीएनआर साइडिंग में ही पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो की उपस्थिति में जीटीएस कंपनी के प्रतिनिधि एवं आश्रित के परिजनों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में मृतक की पत्नी फूल कुमारी देवी को पांच लाख रुपया ( जिसमें एक लाख नगद व चार लाख का चेक ) दिया गया.
साथ ही मृतक के दोनों बच्चे (बेटा-बेटी) के पढ़ाई का खर्च सहित मृतक की पत्नी की इच्छा पर किसी आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन दिये जाने पर सहमति बनी. वार्ता में जमसं नेता केडी पांडेय, पार्षद देवाशीष पासवान, गया प्रताप सिंह, सतीश सिंह, निरंजन महतो, बिशु महतो, गोविंद महतो, मुन्ना सिंह, कार्तिक तिवारी,
सुंदरी देवी, लीलू देवी, राहुल महतो जगदीश महतो आदि उपस्थित थे. भागाबांध ओपी क्षेत्र के केंदुआडीह बस्ती निवासी ट्रक चालक लखन महतो की मौत बीएनआर साइडिंग में सोमवार के तड़के हाइवा की चपेट में आने से हो गयी थी. यहां लखन महतो जीटीएस कंपनी में चालक था और जिस हाइवा की चपेट में आने से उसकी मौत हुई वह भी जीटीएस कंपनी का ही था.