28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार से झारखंड में शुरू होगा इ-चौपाल

धनबाद : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड से झारखंड के ग्रामीण इलाकों में इ-चौपाल सेवा शुरू होगी. इसके तहत ग्रामीणों को 20 से ले कर दो सौ रुपये मासिक पर वाइ-फाइ के जरिये इंटरनेट सेवा मिलेगी. पूर्वोत्तर भारत में झारखंड पहला राज्य है जहां इ-चौपाल सेवा अगले माह शुरू होने जा रही है. भारत सरकार […]

धनबाद : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड से झारखंड के ग्रामीण इलाकों में इ-चौपाल सेवा शुरू होगी. इसके तहत ग्रामीणों को 20 से ले कर दो सौ रुपये मासिक पर वाइ-फाइ के जरिये इंटरनेट सेवा मिलेगी. पूर्वोत्तर भारत में झारखंड पहला राज्य है जहां इ-चौपाल सेवा अगले माह शुरू होने जा रही है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी (आइटी) विभाग द्वारा पूरे देश में इ-चौपाल सेवा शुरू की गयी है. अभी यह योजना हरियाणा के फरीदाबाद जिले की पंचायतों में चल रही है.

झारखंड के निदेशक आइटी उमेश प्रसाद साह के अनुसार झारखंड में इ-चौपाल के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बोकारो जिले के कसमार प्रखंड की सभी पंचायतों का चयन किया गया है. इसके लिए उपस्कर आ चुके हैं. भारत सरकार की सार्वजनिक उपक्रम कंपनी सीएससी को यह काम मिला है.

झारखंड में दूसरे चरण में बोकारो एवं रामगढ़ जिले की चार सौ पंचायतों का चयन हुआ है. इस वर्ष के अंत तक इन दोनों जिलों की सभी पंचायतों में इ-चौपाल शुरू हो जायेगा. तीसरे चरण में रांची, कोडरमा, देवघर, हजारीबाग एवं साहेबगंज जिला में यह सेवा शुरू होगी. एनओएफटी कार्य पूरा नहीं होने के कारण धनबाद इस सेवा से वंचित रहेगा.

20 रुपये में ग्रामीणों को मिलेगी वाइ-फाइ सुविधा
दूसरे चरण के लिए रामगढ़ जिले की पंचायतों का चयन
तीसरे चरण में रांची, कोडरमा, देवघर, हजारीबाग व साहेबगंज में शुरू होगी सेवा
अगले माह से काम करेगी गांवों में इंटरनेट सेवा
क्या है इ-चौपाल
इ-चौपाल के तहत पंचायतों में सरकार की ओर से गांवों में वाइ-फाइ सेवा प्रदान की जायेगी. ग्रामीणों को 20 से दो सौ रुपये मासिक देना होगा. दो सौ रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट सेवा मिलेगी. इसका संचालन प्रज्ञा केंद्र के जरिये होगा. थ्री जी स्पीड से नेट सेवा मिलेगी. ग्रामीणों को प्रज्ञा केंद्र में ही आवेदन देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें