धनबाद : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड से झारखंड के ग्रामीण इलाकों में इ-चौपाल सेवा शुरू होगी. इसके तहत ग्रामीणों को 20 से ले कर दो सौ रुपये मासिक पर वाइ-फाइ के जरिये इंटरनेट सेवा मिलेगी. पूर्वोत्तर भारत में झारखंड पहला राज्य है जहां इ-चौपाल सेवा अगले माह शुरू होने जा रही है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी (आइटी) विभाग द्वारा पूरे देश में इ-चौपाल सेवा शुरू की गयी है. अभी यह योजना हरियाणा के फरीदाबाद जिले की पंचायतों में चल रही है.
झारखंड के निदेशक आइटी उमेश प्रसाद साह के अनुसार झारखंड में इ-चौपाल के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बोकारो जिले के कसमार प्रखंड की सभी पंचायतों का चयन किया गया है. इसके लिए उपस्कर आ चुके हैं. भारत सरकार की सार्वजनिक उपक्रम कंपनी सीएससी को यह काम मिला है.
झारखंड में दूसरे चरण में बोकारो एवं रामगढ़ जिले की चार सौ पंचायतों का चयन हुआ है. इस वर्ष के अंत तक इन दोनों जिलों की सभी पंचायतों में इ-चौपाल शुरू हो जायेगा. तीसरे चरण में रांची, कोडरमा, देवघर, हजारीबाग एवं साहेबगंज जिला में यह सेवा शुरू होगी. एनओएफटी कार्य पूरा नहीं होने के कारण धनबाद इस सेवा से वंचित रहेगा.