21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली गुल. आंधी-पानी से शहर में ब्लैक आउट

धनबाद: ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि आंधी के कारण कई जगहों पर 11 केवीए तार पर पेड़ की डाल गिरने से तार टूट गये हैं. बिजली अधिकारी व कर्मी पेट्रोलिंग कर रहे हैं. नया बाजार सब स्टेशन को आठ बजे थ्रू कर दिया गया. रात दस बजे धैया सब स्टेशन […]

धनबाद: ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि आंधी के कारण कई जगहों पर 11 केवीए तार पर पेड़ की डाल गिरने से तार टूट गये हैं. बिजली अधिकारी व कर्मी पेट्रोलिंग कर रहे हैं. नया बाजार सब स्टेशन को आठ बजे थ्रू कर दिया गया. रात दस बजे धैया सब स्टेशन से जुड़े फीडर चालू कर दिया गया. देर रात तक हीरापुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करा दी जायेगी. सरायढेला क्षेत्र में पाथरडीह ग्रिड से बिजली आती है. यहां मेंटेनेंस का काम डीवीसी करता है. डीवीसी को लाइन मेंटेनेंस के लिए कहा गया है.
पेड़ गिरने से सड़क जाम
आंधी से कई जगहों पर सड़क पर पेड़ गिर गये. स्टील गेट मेन रोड पर पेड़ गिरने से एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ हटाया गया. गोल्फ ग्राउंड, सदर थाना व लुबी सर्कुलर रोड आदि जगहों पर पेड़ गिरने से ट्रैफिक की समस्या से लोगों को परेशानी हुई.
सफाई व्यवस्था की खुली पोल
शुक्रवार को एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. बारिश से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन घरों में नाली का पानी घुसने से लोग परेशान रहे. यही नहीं कई सड़कें जल जमाव के कारण तालाब जैसी बन गयी. गया पुल, कार्मेल स्कूल, बरमसिया पुल, मनईटांड़ आदि जगहों पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हुई. शहर की यह दुर्दशा समय पर नालाें की सफाई नहीं होने से हुई. पिछले दो दिनों से नाला पर स्पेशल ड्राइव चलाने की बात की जा रही है लेकिन इसे अब तक शुरू नहीं किया जा सका. हल्की बारिश में ही शहर का यह हाल है. बरसात शुरू होने के बाद क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें