धनबाद. धनबाद शहर के दोनों अंगीभूत कॉलेजों पीके राय आैर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में शीघ्र ही स्मार्ट बोर्ड पर विद्यार्थी क्लास करेंगे. यह सुविधा अगले सप्ताह या उससे पहले भी शुरू हो सकती है. शुक्रवार को पीके राय कॉलेज व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के फिजिक्स, कैमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी लैब के अलावा दो क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड लगाया गया है. प्राचार्य डॉ एसकेएल दास व प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उनके कॉलेज में टीचर्स को स्मार्ट क्लास के संचालन व उपयोगिता के बारे में डेमोंस्ट्रेशन भी दिया गया.
क्या-क्या लाभ : आधुनिक शिक्षण पद्धति पर आधारित स्मार्ट क्लास का लाभ शिक्षकों के साथ-साथ स्टूडेंट्स को भी होगा. इससे क्लास रूम में शिक्षकों को चौक व डस्टर से जहां निजात मिलेगी, वहीं अधिक सुविधा के साथ क्लास हो सकेगी. शिक्षक ड्राइंग सहित पाठ्य सामग्री घर से लाकर विजुअल के जरिये क्लास ले सकेंगे. वह जो चाहेंगे बोर्ड पर स्वत: लिखा जायेगा.
जब चाहे मिटा भी सकते हैं. साथ ही स्पष्ट ड्राइंग के जरिये पहले की तुलना में सुविधापूर्वक स्टूडेंट्स को समझा सकेंगे. साइंस स्टूडेंट्स के लिए तो यह और भी सुविधाजनक होगा. बोर्ड पर समझायी गयी सामग्री का स्टूडेंट्स चाहें तो उसे पेन ड्राइव में लेकर घर पर भी उसका इस्तेमाल कर सकेंगे. यह बोर्ड बहुत हद तक पावर प्रजेंटेशन का भी करेगा.