धनबाद. हाड़ कंपाने वाली ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी, अल्पसंख्यक एवं निजी स्कूलों में 13 से 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. डीइओ धर्म देव राय ने बताया कि इस आदेश का अनुपालन सभी स्कूलों को करना है. जिन स्कूलों में मैट्रिक प्री बोर्ड परीक्षा चल रही है एवं काउंसेलिंग सेंटर चल रहा है, वह बाधित नहीं होगा. वह दस बजे के बाद से संचालित किये जायेंगे. मौसम ऐसा ही बना रहा या ठंड और बढ़ी तो स्कूल अधिक दिनों के लिए भी बंद हो सकता है. इससे पहले स्कूलों को सुबह 8:30 बजे के बाद से संचालित होने का आदेश दिया गया था.
डीएवी, कोयला नगर ने किया एसएमएस : प्रशासन के आदेश के आलोक में डीएवी कोयला नगर के बच्चों को शाम से एसएमएस कर स्कूल बंद रहने की जानकारी दी गयी. हालांकि इसके पहले डीएवी झारखंड जोन के निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने कहा कि छुट्टी का आदेश आया नहीं है. शेष पेज 15 पर
ठंड के कारण
फिर भी ऐसा है तो कल जल्दी छुट्टी कर दी जायेगी और मंगलवार एवं बुधवार को छुट्टी रहेगी. एसएमएस भी स्कूल खुलने पर ही भेजा जा सकता है.