27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर, झामुमो ने की बैठक बंदी को सफल बनाने की अपील

अपने हक के लिए सड़क पर उतरेंगे : मथुरा महतो धनबाद : झामुमो की जिला कमेटी की बुधवार को हुई बैठक में 14 मई के बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने की तथा संचालन पवन महतो ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व […]

अपने हक के लिए सड़क पर उतरेंगे : मथुरा महतो

धनबाद : झामुमो की जिला कमेटी की बुधवार को हुई बैठक में 14 मई के बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने की तथा संचालन पवन महतो ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि रघुवर सरकार ने जो स्थानीय नीति बनायी है उससे मूलवासी एवं आदिवासी का भला नहीं होने वाला है. उन्हें इस नीति में संशोधन करना ही होगा.
उन्होंने कहा कि यहां के लोग अपने हक के लिए सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने आम लोगों से भी इस बंदी को सफल बनाने का आग्रह किया. बताया कि अभी तक माले और मासस ने इस बंदी का समर्थन किया है. उन्होंने बाकी पार्टियों से भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस बंदी में शामिल होने का आग्रह किया है.
बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी प्रखंडों में अपने-अपने स्तर पर बंद कराया जायेगा. 13 मई को सभी जगहों पर माइक से प्रचार करके बंदी को सफल करने की अपील की जायेगी. साथ ही उसी दिन शाम को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में दुर्योधन चौधरी, युद्धेश्वर सिंह, कल्याण भट्टाचार्य, जगदीश चौधरी, शिवनाथ सोरेन, बलराम महतो, अपूर्वा सरकार, बोदीलाल सहित अन्य लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें