धनबाद : नगर निगम ने बरसात की तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार से सभी अंचलों में स्पेशल ड्राइव चलाकर नालों की सफाई की जायेगी. स्पेशल ड्राइव के लिए 200 नये सफाई मजदूरों को लगाया जायेगा. प्रत्येक अंचल में 40-40 सफाई मजदूर नाला की सफाई करेंगे. इस सिलसिले में बुधवार को सभी सुपरवाइजरों के साथ बैठक की गयी और उन्हें दिशा-निर्देश दिया गया. सिटी प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि बरसात में नाला जाम होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए शहर के मुख्य नाला की सफाई पहले की जायेगी.
BREAKING NEWS
स्पेशल ड्राइव : आज से निगम करेगा नालों की सफाई
धनबाद : नगर निगम ने बरसात की तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार से सभी अंचलों में स्पेशल ड्राइव चलाकर नालों की सफाई की जायेगी. स्पेशल ड्राइव के लिए 200 नये सफाई मजदूरों को लगाया जायेगा. प्रत्येक अंचल में 40-40 सफाई मजदूर नाला की सफाई करेंगे. इस सिलसिले में बुधवार को सभी सुपरवाइजरों के साथ […]
आज से सफाई में लगेंगे एक हजार मजदूर : एक हजार मजदूर आज से सफाई के लिए उतरेंगे. पहले से प्रत्येक वार्ड में 13-13 मजदूर काम कर रहे हैं. इसके अलावा शहर में स्पेशल ड्राइव पर 55, कतरास में 18 व झरिया में 18 मजदूर द्वितीय पाली में सेवा दे रहे हैं. इसके अलावा नाला की सफाई के लिए अलग से 200 मजदूर रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement