नगर निगम. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला
Advertisement
ढाई गुणा बढ़ेगा होल्डिंग टैक्स
नगर निगम. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स में लगभग ढाई गुणा की बढ़ोतरी का फैसला किया है. बोर्ड की बैठक में पास होने के बाद इसे सरकार को भेजा जायेगा. वहां से अनुमोदन मिलते ही इसे लागू किया जायेगा. धनबाद : निगम ने होल्डिंग टैक्स में लगभग […]
नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स में लगभग ढाई गुणा की बढ़ोतरी का फैसला किया है. बोर्ड की बैठक में पास होने के बाद इसे सरकार को भेजा जायेगा. वहां से अनुमोदन मिलते ही इसे लागू किया जायेगा.
धनबाद : निगम ने होल्डिंग टैक्स में लगभग ढाई गुणा की बढ़ोतरी की है. प्रधान मुख्य सड़क (40 फुट या अधिक चौड़ाई) के आसपास के मकानों का 2.80 रुपये वर्ग फुट की दर से सालाना होल्डिंग टैक्स निर्धारित किया गया है. मुख्य सड़क (20 फुट या उससे अधिक चौड़ाई) के आसपास के मकानों पर 2.25 रुपया व अन्य सड़क (20 फुट से कम चौड़ाई) के आसपास के मकानों का 1.68 रुपये वर्ग फुट की दर से सालाना होल्डिंग टैक्स लगेगा.
झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर (निर्धारण, संग्रहण वसूली) नियमावली 2013 संशोधित नियमावली 2015 के आधार पर नया होल्डिंग टैक्स लागू किया गया है. मंगलवार को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नया होल्डिंग टैक्स का प्रस्ताव पारित किया गया. बोर्ड में नया होल्डिंग टैक्स पारित होने के बाद सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. इसके बाद नया होल्डिंग टैक्स लागू होगा. इसके अलावा 477 करोड़ का बजट सहित कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. बैठक में नगर आयुक्त छवि रंजन, अपर नगर आयुक्त विजय कुमार गुप्ता, उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, पार्षद निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल, महावीर पासी, मौसमी कुमारी, शिव कुमार यादव, अनुरंजन कुमार, नंदलाल पासवान, उलासो देवी आदि उपस्थित थे.
कर्मचारियों का होगा दूसरे निकाय में तबादला
स्टैंडिंग कमेटी ने दूसरे निकाय में कर्मचारियों के तबादला का प्रस्ताव पारित कर दिया. कार्यरत कर्मियों की समीक्षा एवं कार्य असंतोषप्रद पाये जाने पर दूसरे स्थानीय निकाय में स्थानांतरण के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. वैसे कर्मचारी जिनपर आरोप हैं और सरकार से आरोप गठित है, वैसे कर्मचारियों का तबादला होगा. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य इसकी समीक्षा करेंगे. छह कर्मचारियों को चिह्नित किया गया है.
ऑडिट टीम पहुंची नगर निगम
महालेखाकार की ऑडिट टीम मंगलवार को नगर निगम पहुंची. टीम तीन साल की योजनाओं की ऑडिट करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement