बीसीसीएल. बैठक में बोले सीएमडी-सेफ्टी को ध्यान में रख खनन करें
धनबाद : कोल इंडिया के निदेशक (तकनीक) सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन कुमार ने कोयला उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया है. शनिवार को कोयला भवन में समन्वय की बैठक में श्री कुमार ने कहा कि कोयला की गुणवत्ता पर ज्यादा फोकस करना है.
ताकि कंपनी की प्रतिष्ठा बची रह सके. उन्होंने पिछले दिनों कतरास क्षेत्र में हुई दो दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीसीसीएल में इन दिनों दुर्घटनाएं काफी बढ़ गयी है, जिस पर रोक लगाने के लिए माइन्स मैनेजमेंट में सुधार व सेफ्टी को ध्यान में रख कर खनन कार्य करने की जरूरत है. बैठक में बीसीसीएल के डीटी डीसी झा, डीपी वीके पांडा, डीएफ केएन राजशेखर के अलावा सभी एरिया के जीएम मौजूद थे.