बरवापूर्व/गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व में आधा दर्जन डकैतों ने अशरफ अंसारी के घर से ढाई लाख रुपये नकद समेत साढ़े चार लाख की संपत्ति लूट ली. घटना गुरुवार की देर रात घटी. श्री अंसारी रॉयल सेरामिक्स इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. वह कोयला का भी व्यवसाय करते हैं. उनके पिता गाजीउद्दीन अंसारी भी कोयला व्यवसायी हैं और समाजसेवा से जुड़े हैं.
पीड़ित अशरफ अंसारी ने बताया कि अपराधियों ने हथियार का भय दिखा उनको, पत्नी, दो बच्चों व दो महिला मेहमानों को बंधक बना लिया और घटना को अंजाम दिया. बताया कि वे लोग रात लगभग 10 बजे खाना खाकर सोने चले गये. देर रात लगभग 1.35 बजे आधा दर्जन अपराधी दरवाजा तोड़ घर में घुस गये. आवाज सुनकर जागे तो देखा कि अपराधी उनके घर में घुस आये हैं. जब अशरफ ने हॉल का दरवाजा लगाने की कोशिश की तो अपराधियों ने धक्का देकर खोल दिया.
हथियार का भय दिखा बटोरा सामान : अपराधियों में से एक के हाथ में पिस्तौल, दूसरे के हाथ में रॉड तथा अन्य के हाथ में भुजाली थी. पिस्तौल का भय दिखा उनसे आलमीरा की चाबी मांगी. नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. डर के मारे उन्होंने चाबी दे दी. इस दौरान अपराधियों ने पलंग की बेडशीट फाड़कर उनके हाथ-पैर बांध दिये. दो अपराधियों ने उनकी तब्बसुम निशा, पुत्र 12 वर्षीय सज्जाद अंसारी, सात वर्षीय रेहान अंसारी तथा दो मेहमान युवतियों को हथियार का भय दिखा अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने उन पर कंबल डाल दिया था, ताकि वे उनको पहचान नहीं सकें.
ये चीजें हाथ लगीं : अपराधी 20-25 मिनट तक लूटपाट करते रहे. ये अालमीरा में रखे नकद ढाई लाख रुपये, सोने का एक हार, सोने की एक चेन, सोने के चार कंगन, सोने की तीन अंगूठी, सोने की मंगटीका, सोने की कानबाली, सोने की नथिया व चांदी का पायल सेट लूट लिये. जाते-जाते उनकी पत्नी व महिला रिश्तेदार के मोबाइल की सीम व बैटरी निकाल ली.
अपराधियों की उम्र 25-30 के बीच थी. पांच अपराधी फुलपैंट-शर्ट में थे, जबकि एक खुले बदन था. उनके जाने के बाद घर के लोगों ने अशरफ के बंधे हाथ-पैर खोले. बाद में अशरफ ने घटना की सूचना एसएसपी सुरेंद्र झा को दी. जानकारी मिलते ही निरसा डीएसपी, थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर केश्वर साहू आदि घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच की. गोविंदपुर थाना में गृहस्वामी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.