27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएलसीसी की बैठक में सात बैंकों को फटकार

धनबाद. डीएलसीसी की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में हुई. उपायुक्त केएन झा ने बैंक की योजनाओं की समीक्षा की. कृषि क्षेत्र में खराब प्रदर्शन पर बैंक ऑफ बड़ाेदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक, पंजाब सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं यूको बैंक को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि परफॉर्मेंस सुधारें […]

धनबाद. डीएलसीसी की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में हुई. उपायुक्त केएन झा ने बैंक की योजनाओं की समीक्षा की. कृषि क्षेत्र में खराब प्रदर्शन पर बैंक ऑफ बड़ाेदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक, पंजाब सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं यूको बैंक को कड़ी चेतावनी दी.

कहा कि परफॉर्मेंस सुधारें अन्यथा कार्रवाई होगी. लक्ष्य से अधिक प्राप्ति पर एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, इंडसइंड बैंक, कर्नाटका बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एवं विजया बैंक को प्रशस्ति पत्र दिया गया. एसीपी के 86.39 प्रतिशत उपलब्धि पर उपायुक्त श्री झा ने कहा कि सारे बैंक यदि मेहनत करते तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त कर लेते. यूको बैंक की 4.95 प्रतिशत उपलब्धि पर नाराजगी जतायी. उन्होंने बैंकर्स को ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत या उससे अधिक करने का निर्देश दिया. महिला स्वयं सहायता समूह के लिए हर बैंक बुधवार को विशेष समय देने को कहा गया. बैठक में आरबीआइ से अमरेन्द्र गुप्ता, डीएओ दिनेश माझी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के अलावा सारे बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें