अलग रह रही पत्नी को फोन पर परेशान करने का आरोप
Advertisement
पुलिस ने उठाया, उड़ी अपहरण की अफवाह
अलग रह रही पत्नी को फोन पर परेशान करने का आरोप एसओजी कारोबारी को बैंक मोड़ से बिना नंबर की गाड़ी पर ले गया धनबाद : बैंक मोड़ थाना के पीछे तिवारी गली से गुरुवार की रात नौ बजे कारोबारी मनोज को बिना नंबर की उजले रंग की बोलेरो पर उठा लिया गया. कारोबारी के […]
एसओजी कारोबारी को बैंक मोड़ से बिना नंबर की गाड़ी पर ले गया
धनबाद : बैंक मोड़ थाना के पीछे तिवारी गली से गुरुवार की रात नौ बजे कारोबारी मनोज को बिना नंबर की उजले रंग की बोलेरो पर उठा लिया गया. कारोबारी के स्टाफ ने बाइक से पीछा किया. बोलेरो बरवाअड्डा की ओर चली गयी. उसने बैंक मोड़ थाना को सूचना दी. बैंक मोड़ पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस अधिकारी मामले में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. कहा जा रहा है कि पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कारोबारी को उठाया है. मनोज का ऑन लाइन लॉन्ड्री का कारोबार है. पहले अपहरण की आशंका व्यक्त की जा रही थी.
इधर, बोलेरो से उठाकर ले जाने की सूचना वायरलेस पर प्रसारित कर मेमको मोड़ से तोपचांची तक चेकिंग लगायी गयी. चेकिंग में कुछ पकड़ में नहीं आया. बैंक मोड़ थानेदार भी कुछ बोलने से बचते रहे, लेकिन रात को 10 बजे थाना में आराम से बैठे मिले. पुलिस की मामले में चुप्पी व अगंभीरता से पता चलता है कि सब कुछ ज्ञात है.
कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मनोज ने प्रेम विवाह किया था. दोनों ने डायवोर्स के लिए कोर्ट में अरजी दे रखी है. लड़की के अलग हो जाने के बाद भी फोन से मनोज परेशान कर रहे थे. लड़की पक्ष की ओर से शिकायत के बाद पुलिस उसे उठा ले गयी है. पुलिस ने शुक्रवार को लड़की पक्ष को भी बुलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement